सैमसंग की नई पेशकश जेड2

|

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 7 की ग्रांड लांचिंग के बाद, सैमसंग ने बजट में रहने वाले यूजर्स का भी ध्‍यान रखा है तो इसके लिए एक डिवाइस को लांच किया है।

सैमसंग की नई पेशकश जेड2

रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग ने अपनी इस डिवाइस को टिजेन जेड2 स्‍मार्टफोन नाम दिया है जिसमें जिओ सुविधा को 90 दिनों के लिए प्रदान किया गया है। इसकी लांचिंग 11 अगस्‍त को की गई।

आज से दो साल पहले, सैमसंग ने टाइजेन-पॉवर्ड फोन को लांच किया था, जिसकी सीरिज जेड1 थी।

कम्‍पनी के अनुसार, टाइजेन आधारित फोन, तेज स्‍टार्टअप समय वाला और एडवांस क्षमताओं वाला है , जिसमें फास्‍ट बेव ब्राउजिंग की जाती है।

गिजबॉट » Mobile इन धांसू स्मार्टफोन्स पर है 6000 रुपए तक का डिस्काउंटगिजबॉट » Mobile इन धांसू स्मार्टफोन्स पर है 6000 रुपए तक का डिस्काउंट

इसके अलावा, टाइजेन ओएस, लोगों के लिए उनकी पसंद के एप तक पहुँचाने के लिए बेहतर लेआउट को प्रदान करता है। इस फोन की स्‍क्रीन, 4.5 इंच है, जिसका ओएस टाइजेन 3.0 है। इसकी रैम, 1 जीबी है और इसमें 2000 एमएएच की बैट्री दी गई है, साथ ही 4जी बोल्‍ट का सपोर्ट दिया गया है।

पूरे भारत में इसे गैलेक्‍सी नोट 7 और गैलेक्‍सी ए9 प्रो के साथ लांच किया गया। जेड2 में जियो प्‍ले, जियो म्‍यूजिक, जियो ड्राइव, जियो मनी और अन्‍य प्रकार की जियो एप भी होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung is all set to launch its next Tizen Z2 smartphone with Jio 4G preview offer for 90 days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X