भारत में लांच हुआ ब्‍लैकबेरी टार्च 9860

By Super
|
भारत में लांच हुआ ब्‍लैकबेरी टार्च 9860
ब्‍लैकबेरी और एप्‍पल के उत्‍पादों का इंतजार हर किसी को होता है। चाहे वो फोन हो लैपटॉप या फिर टैबलेट। मोबाइल क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनी रिसर्च इन मोशन ने बुधवार को भारतीय बाजार में धमाकेदार फोन लांच कर दिया । रिम के ब्‍लैकबेरी स्‍मार्टफोन टॉर्च 9860 में कई लुभावने फीचरों के साथ लांच किया गया है। कंपनी की प्रबंध निदेशक फ्रेन्नी बावा ने लाचिंग के दौरान पत्रकारों का बताया एशिया के बाजारों में भारत सेलुलर उपभोक्‍ताओं का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ देश है। यहां स्‍मार्टफोन की काफी मांग भी है।

ब्‍लैकबेरी के नए फोन में अब तक का सबसे उन्‍नत ब्‍लैकबेरी 7 आपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है। फोन में दी गई टीफटी स्‍क्रीन 16 मिलियन कलर को सपोर्ट करती है जिससे यूजर को क्रिस्‍टल किल्‍यर पिक्‍चर क्‍वलिटी मिलती है। ब्‍लैकबेरी के नए फोन से नोकिया और सैमसंग को झटका लग सकता है क्‍योंकि बाजार में नोकिया और सैमसंग के बीच स्‍मार्टफोन को लेकर जंग चल रही है।

अगर टार्च 9860 के फीचरों की बात करें तो शायद आप दंग रह जाएंगे। टार्च की स्‍क्रीन में मल्‍टी टच इंनपुट के साथ प्राक्‍सीमिटी सेंसर दिया गया है जिससे यह अपने आप ऑफ हो जाता है। नेटर्वके मामले में यह काफी उन्‍नत फोन है 2जी के अलावा टार्च में 3जी सपोर्ट दिया गया है। फोन में डेटा कनेक्‍टीविटी के लिए जीपीआरए, ऐज, 3जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ के कई ऑप्‍शन दिए गए हैं जो यूजर को पसंद आएंगे।

फोन का सबसे शानदार फिचर है इसका बैटरी बैकप जो 3जी नेटर्वक पर 320 घंटे का स्‍टैडबॉय और 6 घंटे 50 मिनट का टॉक टाइम प्रोवाइड करता है। वहीं 2जी नेटर्वक में 330 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम के साथ 4 घंटे 40 मिनट का टॉक टाइम देता है। इसके लिए टार्च में 1230 एमएएच की स्‍टैंर्डड लियॉन बैटरी दी गई है इस शानदार स्मार्टफोन में लिक्विड ग्राफिक्स टेक्नालॉजी की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसमें हाई परफार्मेंस ग्राफिक्स सहित फास्ट 1.2 गीगाहर्ट का सीपीयू तथा 3.7 इंच हाई रेजल्यूशन डिसप्ले है। तो देर किस बात की अगर आप ब्‍लैकबेरी के इस स्‍मार्टफोन को खरीदना चाहते है तो बाजार में ब्लैकबेरी का नया फोन टॉर्च 28,490 रुपए कर आकर्षक कीमत में उपलब्‍ध है।

ब्‍लैकबेरी टार्च के फीचरों पर एक नजर

  • मॉडल : ब्‍लैकबेरी टार्च 9860
  • डिस्‍प्‍ले : 480 x 800 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन के साथ 3.7 इंच टीएफटी स्‍क्रीन
  • नेटवर्वक : 2जी जीएसएम 850 / 900 / 1800 / 1900, 3जी एचएसडीपीए 900 / 1700 / 2100, एचएसडीपीए 850 / 1900 / 2100 / 800
  • मैमोरी: इंटरर्नल 4 जीबी , 768 एमबी रैम, 32 जीबी एक्‍पेंडेबल
  • कार्ड स्‍लॉट : माइक्रो एसडी
  • कनेक्‍टीविटी : जीपीआरएस, ऐज, 3जी एचएसपीडीए 14.4 एमबीपीएस , एचएसयूपीए 5.76 एमबीपीएस, डब्‍लूलेन, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्‍लूटूथ
  • पोर्ट: इंफ्रारेड पोर्ट, यूएसबी पोर्ट माइक्रो यूएसबी 2.0
  • कैमरा : प्राइमरी 5 मेगापिक्‍सल , 2592х1944 पिक्‍सल, ऑटो फोकस
  • आपरेटिंग सिस्‍टम: ब्‍लैबेरी आपरेटिंग सिस्‍टम 7, 1.2 गीगा हर्ट प्रोसेसर
  • बैटरी : स्‍टैर्डड लियॉन 1230 एमएएच बैटरी
  • स्‍टैडबॉय टाइम : 2जी 320 घंटा, 3जी 330 घंटा
  • टॉक टाइम: 2जी 4 घंटे 40 मिनट, 3जी 6 घंटे 50 मिनट
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X