TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
सैमसंग कंपनी अपने एक बेहतरीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy A7 पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला यह फोन सितंबर में लॉन्च हुआ था और उस वक्त इसकी शुरुआती कीमत 23,990 रुपए रखी गई थी, जिसमें ग्राहकों को 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिल रही थी। वहीं इस फोन को दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी शुरुआती कीमत 28,990 रुपए रखी गई थी।
Samsung Galaxy A7 पर 2,000 की छूट
अब 91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग कंपनी अपने इन नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A7 पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही हैं। यह डिस्काउंट ऑफलाइन रिटेल मार्केट में सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है। इसका मतलब है कि Samsung Galaxy A7 का 4 जीबी रैम वेरिएंट 21,990 रुपए और 6 जीबी रैम वेरिएंट 26,990 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि यह ऑफर 23 नवंबर से 30 नवंबर तक उपलब्ध है। लिहाजा अगर यूजर्स अभी भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो उनके पास 4 दिन का वक्त है। 30 नवंबर तक वो अपने नजदीकी ऑफलाइन स्टोर्स में जाकर इस फोन को 2,000 के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस
इस फोन के कुछ खास फीचर्स पर गौर कर लेते हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस फोन का रियर कैमरा तीन सेंसर के साथ आता है। आपको बता दें कि सैमसंग कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है, जो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश हुआ है। इस रियर कैमरा सेटअप का प्राइमेरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का है जबकि सेकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ अल्ट्रा वाइड लेंस भी है। वहीं तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है, जिसमें डेप्थ सेंसर भी शामिल है। इन सबके अलावा इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 24 मेगापिक्सल का ही एक फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
अन्य स्पेसिफिकेशन
इसके अलावा भी यह स्मार्टफोन प्रोसेसर, स्टोरेज, डिस्प्ले और बैटरी के मामले में भी शानदार है। इस फोन में 6 इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2220 पिक्सल है। वहीं इस फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 8.5:9 है। यह फोन 2.2GHz Exynos 7885 octa-core CPU पर चलता है। वहीं सोफ्टवेयर के मामले में यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।
यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy S10, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ होगा लॉन्च
इसके अलावा इस फोन में 4 जीबी और 6 जीबी रैम वाले दो वेरिएंट हैं। जिसमें क्रमश: 64 और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इन दोनों वेरिएंट की जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 3,300 एमएएच की एक दमदार बैटरी भी दी गई है। जिसकी वजह से इस फोन को चलाते वक्त यूजर्स को एक लंबा बैटरी बैकअप मिल सके।