सैमसंग ने नई गैलेक्सी ए सीरीज स्मार्टफोन उतारा

कोरियन कंपनी सैमसंग लगता है एक बार फिर अपने उस सेगमेंट पर ध्‍यान क्रेंद्रित कर रही है जिसकी वजह से मार्केट में उसे जाना जाता है यानी बजट सेगमेंट की, हाल ही में कंपनी ने कुछ नए स्‍मार्टफोन लांच किया है

By Aditi
|

सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने तीन नए महारथी उतार दिए गए है, नए स्‍मार्टफोन्‍स को ए सीरीज के अंदर लांच किया गया है। इन स्‍मार्टफोन्‍स की सबसे खास बात है ये सभी मेटल बॉडी के साथ बाजार में पेश किए गए हैं। वहीं इसके बैक में का हिस्सा 3डी ग्लास का बना हुआ है । यह आईपी 68 रेटिंग के साथ पानी और धूल प्रतिरोधी है। इसके कारण यह बारिश, पसीना, बालू और धूल में भी खराब नहीं होगा।

 
सैमसंग ने नई गैलेक्सी ए सीरीज स्मार्टफोन उतारा

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष (मोबाइल कम्यूनिकेशन कारोबार) डी. जे. कोह ने एक बयान में बताया, "हमने अपने अद्वितीय दृष्टिकोण को डिजायन के साथ ही फीचर में भी एकीकृत किया है, जिससे हमारे गैलेक्सी के उपभोक्ता स्टाइल से समझौता किए बिना उन्नत प्रदर्शन पर गर्व करेंगे।

इस साल आईएमए होगा पेपरलेसइस साल आईएमए होगा पेपरलेस

कौन से फीचर दिए गए है नए स्‍मार्टफोन्‍स में,

सैमसंग गैलेक्‍सी ए 3 (2017)

सैमसंग गैलेक्‍सी ए 3 (2017)

  • 4.7 इंच की एचडी स्‍क्रीन 
  • सुपर एमोल्‍ड डिस्‍प्‍ले 
  • 1.6 ऑक्‍टाकोर एसओसी प्रोसेसर 
  • 2 जीबी रैम 
  • 13 मेगापिक्‍सल कैमरा 
  • लिड फ्लैश 
  • 8 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा 
  • 16 जीबी इंनबिल्‍ड मैमोरी 
  • मोइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट से 256 जीबी तक मैमेारी बढाई जा सकती है 
  • 2350 एमएएच बैटरी
  • सैमसंग गैलेक्‍सी ए5 (2017)

    सैमसंग गैलेक्‍सी ए5 (2017)

    • 5.2 इंच स्‍क्रीन 
    • सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन 
    • 1.9 गिग ऑक्‍टाकोर एसओसी प्रोसेसर 
    • 3 जीबी रैम 
    • 16 मेगापिक्‍सल कैमरा 
    • लिड फ्लैश 
    • 16 मेगापिक्‍सल कैमरा 
    • 32 जीबी इंटरनल मैमोरी 
    • 4जी सपोर्ट 
    • यूएसबी सी टाइप 
    • 3000 एमएएच बैटरी
    • सैमसंग गैलेक्‍सी ए 7 (2017)
       

      सैमसंग गैलेक्‍सी ए 7 (2017)

      • 5.7 इंच की स्‍क्रीन 
      • सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन 
      • 1.9 गिग ऑक्‍टाकोर एसओसी प्रोसेसर 
      • 3 जीबी रैम 
      • 16 मेगापिक्‍सल मेन कैमरा 
      • लिड फ्लैश 
      • 32 जीबी मैमोरी 
      • 256 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी ऑप्‍शन 
      • 3600 एमएएच बैटरी
      • कहां से खरीद सकते हैं ये मोबाइल

        जनवरी के करीब रशिया के बाजार में तीन मॉडल बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो जाएंगे लेकिन भारत में इनकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
After several rumors and leaks, the Samsung Galaxy A series of smartphones goes official. Read on...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X