सैमसंग का बजट फोन है गैलेक्‍सी 5

By Super
|
सैमसंग का बजट फोन है गैलेक्‍सी 5
सैमसंग ने मोबाइल बाजार में अपना दबदबा कायम रखने के लिए बाजार में सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली गैलेक्‍सी सीरीज के तहत एक नया बजट फोन लांच किया है। जिसमें गैलेक्‍सी फोन के सभी फीचर मौजूद है वह भी कम दाम में, सैमसंग गैलेक्‍सी 5 में 3.6 एमबीपीएस एचएसडीपीए के 3जी सपोर्ट के साथ क्‍वाड बैंड के जीएसम नेटर्वक की सुविधा दी गई है।

यह एक स्‍मार्ट एंड्राएड बेस फोन है जो एंड्राएड के वी 2.1 एक्‍लेयर वर्जन पर काम करता है अगर देखा जाए तो यह अपने पिछले फोन गैलेक्‍सी एस II के मॉडल की तरह ही है। 240 X 320 पिक्‍सल के रेज्‍यूलूशन के साथ 2.8 इंच का टीएफटी स्‍क्रीन साइज है जो थोड़ी छोटी है साथ ही धूप या ज्‍यादा रोशनी में फोन को प्रयोग करने में स्‍क्रीन धुधंली दिखाई देती है।

नए फोन में अच्‍छी परफार्मेंस के लिए 600 एमएचजेड का पावरफल प्रोसेसर दिया गया है। फोटो कैपचरिंग के लिए 2 मेगापिक्‍सल कैमरे की सुविधा के साथ जियो टैगिंग का फीचर दिया गया है जो इस समय बाजार में मौजूद मंहगे फोन में दिया जा रहा है। कनेक्‍टीविटी के लिए गैलेक्‍सी 5 में 802.1 बी/जी/एन वाईफाई का उन्‍नत वर्जन मौजूद है जो तेज कनेक्‍टीविटी स्‍पीड प्रदान करता है। वहीं गैलेक्‍सी 5 में जीपीएस की सुविधा से आप अपनी लोकेशन जान सकते है।

ब्‍लूटूथ के 3.0 वर्जन से डेटा ट्रांसफर स्‍पीड भी अच्‍छी मिलती है। अपने डेटा को स्‍टोर करने के लिए नए गैलेक्‍सी में 1 जीबी के ऑनबोर्ड मैमोरी के साथ 16 जीबी तक का मैमोरी स्‍पेस मिलता है। आज के हिसाब से एक्‍सटर्नल स्‍पीकर अटैचमेंट के लिए 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी फोन में इनबिल्‍ड है। स्‍वाइप तकनीक की वजह से फोन में टेक्‍ट टाइप करने में आसानी रहती है। इन फीचरों के साथ बाजार में मौजूद ज्‍यादातर फोन की कीमत 11 हजार से शुरू है मगर सैमसंग का गैलेक्‍सी 5 बाजार में 8900 के आकर्षक दाम में उपलब्‍ध है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X