सैमसंग की नई 'सी' सीरीज़ के पहले दो स्मार्टफोन के फीचर्स लीक!

By Agrahi
|

पिछले कुछ समय में सैमसंग की नई 'सी' सीरीज़ में आने वाले पहले दो स्मार्टफोन गैलेक्सी सी5 और सी7 के कुछ फीचर्स लीक हुए हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी जल्द ही अपने इन फोन को मार्केट में पेश कर देगी। अब एक बार फिर इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स लीक होने की खबरें हैं।

 
सैमसंग की नई 'सी' सीरीज़ के पहले दो स्मार्टफोन के फीचर्स लीक!

अब फोन में बिना सिम के चलाएं व्हाट्सएप..!अब फोन में बिना सिम के चलाएं व्हाट्सएप..!

एक ओर जहाँ इन फोन के धमाकेदार फीचर्स की बात हो रही है। वहीँ दूसरी ओर ये भी कहा जा रहा है कि ये बजट स्मार्टफोन हो सकते हैं। यानी कि इनकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं होगी। ऐसे में केवल हर तबके के ग्राहकों में इस फोन के लिए उत्सुकता और भी बढ़ रही है।

 
सैमसंग की नई 'सी' सीरीज़ के पहले दो स्मार्टफोन के फीचर्स लीक!

ये हैं इस हफ्ते के टॉप 10 ट्रेंडिंग स्मार्टफोनये हैं इस हफ्ते के टॉप 10 ट्रेंडिंग स्मार्टफोन

आइए नज़र डालते हैं फोन के लीक हुए कुछ शानदार फीचर्स पर-

डिस्प्ले
ख़बरों की मानें तो गैलेक्सी C5 में 5.2 इंच का डिस्प्ले होगा और C7 5.7 का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन का डिस्प्ले 1080x 1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन होगा।

सैमसंग की नई 'सी' सीरीज़ के पहले दो स्मार्टफोन के फीचर्स लीक!

प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी C5 स्मार्टफ़ोन में क्वालकॉम 64 बिट स्नेपड्रैगन 617 ऑक्टा कोर दिया जा सकता है।

कैमरा
गैलेक्सी C5 स्मार्टफ़ोन में ड्यूल एलईडी फ़्लैश लाइट के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

सैमसंग की नई 'सी' सीरीज़ के पहले दो स्मार्टफोन के फीचर्स लीक!

आने वाला है गूगल का नया ओएस N, जानिए इसके 6 धमाकेदार फीचरआने वाला है गूगल का नया ओएस N, जानिए इसके 6 धमाकेदार फीचर

बैटरी
लीक फीचर्स के अनुसार नए गैलेक्सी C5 में 2600mAh वहीं C7 में 3300mAh बैटरी हो सकती है।

स्टोरेज
इन दोनों ही स्मार्टफोन में फ़ोन 4GB की रैम हो सकती है।

कीमत

गैलेक्सी C5 की कीमत 1,599 चीनी युआन यानी करीब 16,400 रुपए जबकि गैलेक्सी C7 की कीमत 1,799 चीनी युआन यानी करीब 18,500 रुपए हो सकती है।

सोर्स

 
Best Mobiles in India

English summary
First two smartphones of samsung's new 'C' series galaxy c5 and galaxy c7. Here is all you need to know.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X