सैमसंग ने लांच किया कम कीमत वाला सेल्‍फी गैलेक्‍सी J1 स्‍मार्टफोन

|

पिछले महिने सैमसंग ने J1 स्‍मार्टफोन का खुलासा किया था जिसे आज बाजार में लांच कर दिया गया है। सैमसंग जे 1 स्‍मार्टफोन 7,190 रुपए में एक्‍सक्‍लूसिव अमेजन डॉट कॉम में मिलेगा। अमेजन इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट में ट्विट करके इस बात का खुलासा किया है।

पढ़ें: क्‍या ये असली है: लांच से पहले देखिए सैमसंग गैलेक्‍सी एस 6 कैसा दिखता है

सैमसंग ने लांच किया कम कीमत वाला सेल्‍फी गैलेक्‍सी J1 स्‍मार्टफोन

गैलेक्‍सी जे1 में 4.3 इंच की डब्‍लूवीजिए स्‍क्रीन दी गई है। गैलेक्‍सी जे 1 की सबसे खास बात है इसमें दिया गया पॉल्‍म सेल्‍फी का फीचर जो हाथों की हरकत यानी गेश्‍चर को डिटेक्‍ट करके फोटो खींच लेता है। इसके लिए फोन में 2 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा और 5 मेगापिक्‍सल का ऑटो फोकस सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है।

सैमसंग ने लांच किया कम कीमत वाला सेल्‍फी गैलेक्‍सी J1 स्‍मार्टफोन

प्रोसेसर
जे 1 में 1.2 गीगाहर्ट का ड्युल कोर कार्टेक्‍स ए7 प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रायड के 4.4 किटकैट ओएस पर रन करता है। इसके अलावा ज्‍यादा बैटरी बैकप लिए फोन में 1850 एमएएच बैटरी लगी हुई है जो 10 घंटे का 3जी टॉक टाइम, 3जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ और जीपीएस कनेक्‍टीविटी दी गई है। सैमसंग ने गैलेक्‍सी जे 1 को आसुस जेनफोन 4, श्‍याओमी रेडमी 1 एस और एंड्रायड वन प्‍लस के मुकाबले लांच किया है।

सैमसंग ने लांच किया कम कीमत वाला सेल्‍फी गैलेक्‍सी J1 स्‍मार्टफोन

सैमसंग गैलेक्‍स जे1 में दिए गए फीचर

1- 5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, 2 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
2- 4.3 इंच की डब्‍लूवीजिए पीएलएस स्‍क्रीन
3- टीएफटी मल्‍टीटच कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
4- एंड्रायड 4.4.4 किटकैट ओएस
5- 1.2 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर
6- 512 एमबी रैम
7- 4 जीबी इंटरनल मैमोरी
8 - 128 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
9- ड्युल माइक्रो सिम
10- 1850 एमएएच लीथियम बैटरी
11- 10 घंटे का टॉक टाइम
12- 1 साल की मैनूफैक्‍चर वारंटी

 
Best Mobiles in India

English summary
Galaxy J1 has a modern sleek design which is easy-to-grip, weighs 122 grams and is 8.9 mm thin. The smartphone is equipped with a 4.3-inch WVGA PLS display providing an engaging and immersive multimedia experience to consumers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X