सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो, कई बजट फोन के लिए बना खतरा

सैमसंग का नया बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी जे3 प्रो कई स्मार्टफोन को दे रहा है टक्कर, कीमत और फीचर्स सब हैं ग्राहक की पसंद।

By Agrahi
|

सैमसंग स्मार्टफोन कंपनी बजट रेंज में काफी कम डिवाइस मौजूद हैं। पिछले कुछ समय से सैमसंग अपने मिड रेंज और हाई एंड रेंज स्मार्टफोन पर जोर दे रहा था। अब हाल ही में सैमसंग ने एक बजट स्मार्टफोन जे3 प्रो लॉन्च किया है। सैमसंग का यह फोन एक खास एस बाइक मोड के साथ आता है। कंपनी ने अपने इस फोन की कीमत 8,490 रुपए रखी है।

सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो, कई बजट फोन के लिए बना खतरा

सैमसंग का नया बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी जे3 प्रो अल्ट्रा डाटा सेविंग मोड फीचर सपोर्ट करता है। इस फीचर की मदद से यूज़र्स करीब 50 प्रतिशत तक मोबाइल डाटा कॉस्ट सेव कर सकते हैं। इन दोनों ही फीचर्स के साथ यह फोन अन्य बजट स्मार्टफोन से खास और अलग बनता है।

आईडिया जैकपॉट ऑफर : 100 रुपए में 10 जीबी 4जी डाटाआईडिया जैकपॉट ऑफर : 100 रुपए में 10 जीबी 4जी डाटा

प्रोसेसर

प्रोसेसर

सी 7 प्रो में 2.2 गिगाहर्ट का ऑक्‍टाकोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर लगा हुआ है जो एड्रीनो 506 जीपीयू के साथ मिलकर फास्‍ट परफार्मेंस देता है।

रैम और इंटरनल मैमोरी

रैम और इंटरनल मैमोरी

सी 7 प्रो में 4 जीबी की रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है वैसे इतनी मैमोरी डेली यूज़ के लिए काफी है लेकिन फिर भी आप को और मैमोरी चाहिए तो माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से इसे 256 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

स्‍क्रीन
 

स्‍क्रीन

5.7 इंच की स्‍क्रीन के साथ सी 7 प्रो में 1080 पिक्‍सल की क्‍वालिटी दी गई है सुपर एमोल्‍ड की वजह से स्‍क्रीन कलर काफी अच्‍छे दिखते हैं साथ में गोरिल्‍ला ग्‍लास 4 प्रोटेक्‍शन इसे औ मजबूत बनाता है।

मेन कैमरा

मेन कैमरा

16 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा f/1.9 अपरचर के साथ लगा हुआ है जिसमें ऑटोफोकस, ड्युल लिड फ्लैश और 1080 पिक्‍सल के वीडियो रिकार्ड किए जा सकते हैं।

सेकेंडरी कैमरा

सेकेंडरी कैमरा

फ्रंट की तरह सेकेंडरी कैमरा भी 16 मेगापिक्‍सल का है जिसमें f/1.9 अपरचर मिलता है।

सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर

गैलेक्‍सी सी 7 प्रो में एंड्रायड का 6.0.1 मार्शमेलो बेस्‍ड ओएस मिलेगा जिसमें टचविज़ यूआई मिलेगा।

बैटरी

बैटरी

3,300 एमएएच बैटरी के साथ फोन फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जिससे कम समय में फोन को जल्‍दी चार्ज किया जा सकता है।

Best Mobiles in India

English summary
Samsung galaxy J3 Pro is a threat to many Budget smartphones. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X
X