Samsung Galaxy M30: 27 फरवरी को लॉन्च होने की संभावना

|

सैमंसग जल्द ही अपने लेटेस्ट M सीरीज लाइनअप के अगले स्मार्टफोन गैलेक्सी M30 को लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 27 फरवरी 2019 को लॉन्च कर सकती है। वहीं, शाओमी अपने रेडमी नोट 7 को भारत में 28 फरवरी को लॉन्च कर सकती है। सैमसंग ने अपनी इस लॉन्च इवेंट की घोषणा शाओमी की घोषणा के बाद की है।

Samsung Galaxy M30: 27 फरवरी को लॉन्च होने की संभावना

जिससे जाहिर होता है कि सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन के साथ शाओमी को टक्कर देगी। कंपनी ने हाल ही में अपनी गैलेक्सी A सीरीज पर भी काफी इनवेस्टमेंट करने की घोषणा की है। जिसके चलते कंपनी बाजार में अपनी जगह मजबूत बनाना चाहता है।

Galaxy M30 स्पेसिफिकेशन

सैमसंग ने इस लॉन्च इवेंट की तारीख की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए की है। कुछ रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं कई लीक्स से पता चलता है कि Galaxy M30 को 6.38 इंच इंफीनिटी V AMOLED display के साथ लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- सैमसंग गैलेक्सी एम30 बनाम विवो वाय 89

इतना ही नहीं, कंपनी अपने फोन में 2.5D कर्व टैंपर्ड ग्लास को पेश कर सकती है। कंपनी अपने Galaxy M30 स्मार्टफोन में 6जीबी रैम का ऑप्शन पेश कर सकती है। वहीं फोन में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जो 13MP+5MP+5MP कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में Exynos 7904 chipset दिया जा सकता है। कनेक्विटी के लिए स्मार्टफोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटुथ, 4G और VoLTE फीचर दिया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung may soon launch the next Galaxy smartphone M30 of its latest M Series lineup. It is being told that the company can launch this smartphone on February 27, 2019. At the same time, Shawmi can launch his Redmi Note 7 on February 28 in India. Samsung has announced its launch event after Shaome's announcement.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X