सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 2 से कितना अलग है गैलेक्‍सी एस3

|
सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 2 से कितना अलग है गैलेक्‍सी एस3

डिस्‍प्‍ले

नो2 का आकार 151.1 x 80.5 x 9.4 एमएम और भार 180 ग्राम है। जबकि गैलेक्‍सी एस3 का भार 133 ग्राम और आकार 136.6 x 70.6 x 8.6 एमएम है यानी गैलेक्‍सी एस3 नोट 2 के मुकाबले भार और आकार दोनों में कम है। स्‍क्रीन की ओर नजर डालें तो नोट 2 में 5.5 इंच की सुपर एमोल्‍ड कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है जो 1280 x 720 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। इसके मुकाबले एस3 में सुपर एमोल्‍ड 4.8 इंच कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है जो 1280 x 720 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। हालाकि दोनों डिवाइसेस में कॉरनिंग गौरिल्‍ला ग्‍लास 2 प्रोटेक्‍शन

दिया गया है।

Read in english 

पढ़ें: पढ़ें: माइक्रोमैक्‍स सुपरफोन पिक्‍सल A90 और सैमसंग गैलेक्‍सी एस ड्योस में कौन है बेहतर

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X