Samsung Galaxy Note 9 लॉन्च, 1 TB स्टोरेज क्षमता समेत ढ़ेरों शानदार फीचर्स

By Devesh
|

सैमसंग कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करके इस वक्त पूरी दुनिया की सुर्खियां बटौर ली है। सैमसंग कंपनी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित सैमसंग गैलेक्सी के अनकैप्ड इवेंट में Samsung Galaxy Note 9 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च होते ही पूरी दुनिया में इसकी चर्चा शुरू हो गई है। इस फोन में बड़ी बैटरी, बढ़िया S Pen और जबरदस्त स्टोरेज सुविधा के साथ तैयार किया गया है।

Samsung Galaxy Note 9 लॉन्च, 1 TB स्टोरेज क्षमता समेत ढ़ेरों शानदार फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 का सबसे बड़ा और बढ़िया वेरिएंच 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है। जिसमें आप 512 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड भी उपयोग कर सकते हैं। इस वजह से इस फोन में आप कुल मिलाकर 1 टीबी डेटा स्टोर कर सकते हैं। अमेरिका के साथ-साथ बाकी मार्केट में यह हैंडसेट 8 जीबी रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध होगा।

4 बेहतरीन रंगों में उपलब्ध

सैमसंग कंपनी ने इस फोन को 4 बेहतरीन रंगों में पेश किया है। इन रंगों से ही इस फोन के डिजाइन में चार चांद लग जाते हैं। कंपनी ने इस फोन को मिडनाइट ब्लैक, मेटालिक कॉपर, ओसियन ब्लू, लेवेंडर पर्पल रंग में पेश करने का फैसला किया है। इसमें खास बात यह है कि ओसियन ब्लू वेरिएंट पीले रंग के साथ आएगा। जो निश्चित तौर पर देखने में काफी जबरदस्त होगा।

सबसे बड़ी डिस्प्ले

अब इस फोन के फीचर्स पर गौर डालते हैं। इस फोन में 6.4 इंच क्वाड एचडी डिस्प्ले है। जो सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 से लैस होगा। इस फोन का रिजॉल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है। आपको बता दें कि सैमसंग कंपनी के अभी तक के सभी फोन में से इस फोन में सबसे बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इस फोन का ऑस्पेक्स रेशियो 18.5:9 है। यह फोन अभी अमेरिका में लॉन्च हुआ है। जहां इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर (2.8GHz + 1.7GHz) है। वहीं इंडिया में यह फोन एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर (2.7GHz + 1.7GHz) के साथ आएगा।

1 टीबी स्टोरेज क्षमता

आपको बता दें कि इस फोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। एक 8 जीबी LPDDR 4 रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट है। वहीं दूसरा 6 जीबी LPDDR 4 रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा।

कैमरा क्वालिटी भी लाजबाव

इन दोनों वेरिएंट के रियर कैमरा में दोनों सेंसर 12 मेगापिक्सल के होंगे। जिसका अपर्चर (F/1.5-F/2.4) होगा। इस फोन के रियर कैमरा में जूम करने की एक खास सुविधा है। आप इससे 2x ऑप्टिकल और 10x डिजिटल जूम कर सकते हैं। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी कैमरा के लिए भी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जो ऑटोफोकस फीचर से लैस है।

पॉवरफुल बैटरी और S pen से लैस

अब इस फोन के बैटरी की बात करते हैं, जो 4,000 एमएएच वाला है। जिससे साफ है कि इस फोन की बैटरी बैकअप काफी शानदार होगी। आपको याद होगा कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में एस पेन (S pen) फीचर था, जिसे यूजर ने काफी पसंद किया था। इस फोन यानि कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में एस पेन का फीचर पहले से भी ज्यादा आधुनिक फीचर्स के साथ आया है। इसमें ब्लूटूथ सपॉर्ट भी है। आप इसे रिमोट कंट्रोल की तरह यूज कर पाएंगे। इसके अलावा भी इसके बहुत सारे फीचर्स हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, डुअल बैंड वाईफाई 802.11AC और 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung has launched Samsung Galaxy Note 9 at the uncompressed event of the Samsung Galaxy, held in New York, USA. As the launch of this smartphone, it has begun to be discussed in the whole world. This phone is designed with bigger batteries, great S Pen and tremendous storage facility.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X