Samsung Galaxy S10, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ होगा लॉन्च

|

सैमसंग कंपनी जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। वैसे तो फोन के बारें में कंपनी ने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा कि कंपनी अपने Galaxy S10 स्मार्टफोन को फरवरी 2019 तक लॉन्च कर सकती है। Galaxy S10 स्मार्टफोन को लेकर काफी अफवाहें सुनने को मिल रही है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन किन खासियत के साथ आ सकता है।

 
Samsung Galaxy S10, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ होगा लॉन्च

बाजार में फोन के कलर वेरियंट, फिंगरप्रिंट सेंसर के बारें में काफी सुनने को मिल रहा है। जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खिंच रहा है। Galaxy S10 फोन का 5G वेरिएंट अगले महीने foldable smartphone के साथ दिखाया जा सकता है। काफी समय से चर्चा की जा रही है कि कंपनी Galaxy S10 के 3 मॉडल्स को पेश करेगी। मॉडल नंबर SM-G970x के साथ एंड्री लेवल और मॉडल नंबर SM-G973x और SM-G975x के साथ दो प्रीमियम ऑपशन दिए जाएंगे।

 

क्या होगा खास Galaxy S10 स्मार्टफोन

हम इस बात की जानकारी दे सकते हैं कि Galaxy S10 स्मार्टफोन को काले, सफेद, पीले और हरे कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि सभी कलर्स के साथ हैंडसेट को हर मार्केट में उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इन कलर में से कुछ कलर ग्रेडियेंट कलर भी हो सकते हैं। खबर आ रही है कि कंपनी डिवाइस के लिए एलईडी फ्लिप और प्रोटेक्टिव कवर पेश कर सकती है। Galaxy S10 स्मार्टफोन्स की बात की जाए तो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ सैमसंग का पहला स्मार्टफोन भी होगा।

यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy S10 में कुछ नए फीचर्स जुड़ने की संभावनायह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy S10 में कुछ नए फीचर्स जुड़ने की संभावना

बता दें, सबसे सस्ता Galaxy S10 मॉडल 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि यह मॉडल in-display fingerprint सेंसर से मात खाता है। SM-G973x और SM-G975x मॉडल 5.8 इंच और 6.44 इंच का डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा। इन दोनों ही प्रीमियम मॉडल्स में in-display fingerprint सेंसर दिया जाएगा। SM-G970x में 5.8 इंच का डिस्प्ले के साथ आएगा। हालांकि यह जायज है क्योंकि लागत को कम रखने के लिए इसे कुछ घटकों को कम करना जरुरी होता है।

यह भी पढ़ें:- सैमसंग जल्दी अपने स्मार्टफोन में लाएगा अडॉप्टेबल स्टोरेज फीचरयह भी पढ़ें:- सैमसंग जल्दी अपने स्मार्टफोन में लाएगा अडॉप्टेबल स्टोरेज फीचर

हम Galaxy F foldable स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी भी विशेष रूप से प्रकट कर सकते हैं। बता दें, मॉडल नंबर SM-F900U को 512GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले ही डिवाइस के यूरोपीय और एशियाई वेरियंट SM-F900F और SM-F900N के बारें में काफी खुलासे हो चुके हैं। सैमसंग दुनिया भर में इस डिवाइस को लॉन्च करेगा। बता दें, यह स्मार्टफोन सिल्वर और ब्लैक कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Samsung company can launch its Galaxy S10 smartphone by February 2019. The 5G variant of the Galaxy S10 phone can be shown next month with foldable smartphone. The Galaxy S10 smartphone will be launched in black, white, yellow and green color variants. The company will present 3 models of Galaxy S10.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X