Samsung Galaxy S20+ BTS Edition: 2 जुलाई को होगा लॉन्च

|

Samsung कंपनी का एक नया फोन Samsung Galaxy S20+ BTS Edition भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस फोन की लॉन्चिंग 2 जुलाई 2020 को होगी। हालांकि इस फोन को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आप इसे पहले भी खरीद सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फोन की प्री-बुकिंग इसके लॉन्च से एक दिन पहले यानि कि 1 जुलाई से ही शुरू हो जाएगी।

Samsung Galaxy S20+ BTS Edition का डिजाइन

Samsung Galaxy S20+ BTS Edition का डिजाइन

Samsung Galaxy S20+ BTS Edition के डिजाइन की बात करें तो इसके पिछले हिस्से पर BTS का लोगो बना हुआ है और इसकी थीम भी शामिल की गई है। इस फोन का पिछला हिस्सा पर्पल कलर का है। इस फोन को भारत के बाहर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। सैमसंग कंपनी ने इस फोन के साथ गैलेक्सी बड्स+ बीटीएस एडिशन इयरबड्स भी लॉन्च किया है।

इयरबड्स भी हो सकता है लॉन्च

इयरबड्स भी हो सकता है लॉन्च

अब सैमसंग इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस फोन को भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया है। ऐसे में हो सकता है कि सैमसंग कंपनी अपने इस फोन के साथ गैलेक्सी बड्स+ बीटीएस एडिशन इयरबड्स को भी भारत में लॉन्च करें। भारत में इस फोन को कितना पसंद किया जाता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल हम आपको इस फोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताते हैं।

इस फोन का डिस्प्ले और प्रोसेसर

इस फोन का डिस्प्ले और प्रोसेसर

Samsung Galaxy S20+ BTS Edition के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी है। ये डिस्प्ले इनफिनिटी-ओ डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है। इस फोन के सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 के साथ वन यूआई पर चलने वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर 12 जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर दिया गया है।

64 MP समेत ट्रिपल कैमरा

64 MP समेत ट्रिपल कैमरा

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने तीन कैमरों का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन का पहला कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और तीसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने एक 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया है। इस फोन के कैमरा सेटअप की पिक्चर्स को बेहद स्पेशल बनाने के लिए भी इस फोन में कई एक्सट्रा कैमरा क्वालिटी फीचर्स दिए हुए हैं।

4,500 mAh की बैटरी

4,500 mAh की बैटरी

इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने 4,500 एमएएच की बैटरी दी है। ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया हुआ है। यह एक 5जी फोन है और इसमें कंपनी ने 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1 के साथ-साथ तमाम कनेक्टिविटी के फीचर्स दिए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy S20+ BTS Edition will Launch in India on 2nd July.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X