Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन हो सकता है रद्द, यहाँ जानें कारण

|

सैमसंग ने पिछले साल Galaxy S20 FE (फैन एडिशन) की घोषणा की थी, जो गैलेक्सी S20 का सबसे किफायती एडिशन था। इस साल भी, मार्केट की उम्मीदें थीं कि सैमसंग गैलेक्सी S21 FE (Samsung Galaxy S21 FE) के साथ आगे बढ़ेगा, और उसी के बारे में कई लीक भी सामने आए थे। लेकिन अब खबरें कुछ और ही है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के एक अधिकारी ने दक्षिण कोरियाई पब्लिकेशन DDaily को पुष्टि की है कि Samsung ने अक्टूबर के मध्य में होने वाले 'गैलेक्सी S21 फैन एडिशन (FE)' के अनपैक्ड इवेंट को रद्द कर दिया है। अधिकारी ने कहा कि अब Samsung Galaxy S21 FE को लॉन्च नहीं किया जाएगा।

 
Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन हो सकता है रद्द, यहाँ जानें कारण

क्यों रद्द किया Samsung Galaxy S21 FE के लॉन्च को

रिपोर्ट में उल्लिखित कदम के पीछे प्राथमिक कारणों में से एक यह था कि गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 बहुत अच्छी तरह से बेचा जा रहा है। ऐसे समय में, Samsung एक किफायती एंट्री-लेवल फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च करके अपने हालिया फ्लैगशिप से लाइमलाइट को दूर नहीं करना चाहता है।

 

इस सप्ताह भारत में लॉन्च होंगे ये मिड और प्रीमियम रेंज के बेस्ट स्मार्टफोन्सइस सप्ताह भारत में लॉन्च होंगे ये मिड और प्रीमियम रेंज के बेस्ट स्मार्टफोन्स

एक और मुद्दा जिसने पूरे इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री को त्रस्त कर दिया है, वह है सेमीकंडक्टर्स की कमी। सैमसंग द्वारा लॉन्च इवेंट को रद्द करने के साथ ग्लोबल चिप की कमी को भी कुछ करना पड़ सकता है।

Samsung Galaxy M52 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्सSamsung Galaxy M52 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

गौरतलब हो कि Samsung Galaxy S21 FE को पहले ही TENAA, Google Play कंसोल और गीकबेंच पर देखा जा चुका है। और कई सारे लीक भी सामने आ चुके थे लेकिन अब इस स्मार्टफोन की राह देखने वाले यूजर्स को इंतजार करना होगा जब तक कि कंपनी कुछ नया अपडेट लेकर न आ जाएँ।

ये हैं 6000mAh की बैटरी के साथ आने वाले सबसे बेस्ट स्मार्टफोनये हैं 6000mAh की बैटरी के साथ आने वाले सबसे बेस्ट स्मार्टफोन

साथ ही कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी S21 FE को दक्षिण कोरियाई मार्केट में लॉन्च नहीं कर सकता है, लेकिन इसे कहीं और लॉन्च कर सकता है। भारत जैसे मार्केट में, एक एफोर्डेबल फ्लैगशिप निश्चित रूप से लॉन्च किया जा सकता है अगर यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ आता है तो मार्केट में दूसरे अन्य स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है।कल भारत में एंट्री

मारेगा Samsung Galaxy M52 5G

कल भारत में Samsung Galaxy M52 5G को लॉंच किया जाने वाला है, जिसके बारे में काफी समय से इन्टरनेट पर खूब अफवाहें उड़ रही थी। साथ ही कुछ फीचर्स के बारे में भी जानकारी लेकिन लॉंच के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy S21 FE smartphone may be cancelled, know the reason.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X