सैमसंग गैलेक्‍सी एस8 को लेकर उड़ने वाली हॉट अफवाहें

|

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 7 में होने वाले हादसों की वजह से सैमसंग की छवि पर काफी नकारात्‍मक असर पड़ा है। इस साउथ कोरियन कम्‍पनी ने अपनी साख को सुधारने के कई सारे प्रयास किए और लोगों के मन में विश्‍वसनीय छवि बनाने में जुट गई। जल्‍द ही सैमसंग, गैलेक्‍सी एस8 को लांच करने वाला है।

सैमसंग गैलेक्‍सी एस8 को लेकर उड़ने वाली हॉट अफवाहें

इस फ्लैगशिप मॉडल के लांच होने से पहले ही कई सारी अफवाहें इस बारे में सुनने को मिली हैं। इन खबरों में कितनी सच्‍चाई है इसके बारे में नहीं मालूम, इनका पता सिर्फ फोन के लांच होने के बाद ही चलेगा। आइए जानते हैं क्‍या अफवाहें उड़ रही है टेक बाजार में इस फोन के बारे में:

सिर्फ वन एज़ वेरिएंट

सिर्फ वन एज़ वेरिएंट

चूँकि जब सैमसंग ने एस7 को लांच किया था तो इसके साथ एस7एज़ को भी लांच किया था। जिसमें से यूजर्स को एज़ वाला मॉडल ज्‍यादा पसंद आया और उसकी बिक्री भी ज्‍यादा हुई। ऐसे में कम्‍पनी ने निर्णय लिया है कि फ्लैट पैनल का मॉडल अब नहीं निकालेंगे और एज़ की तरह ही एस8 को लांच किया जाएगा। ये बात टेक वर्ल्‍ड में फैली हुई, अब इसमें कितनी सच्‍चाई है इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।

टू- कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले वेरिएंट

टू- कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले वेरिएंट

सैमसंग, फ्लैट पैनल डिस्‍प्‍ले वेरिएंट को डिच कर देगा और टू एज़ डिस्‍प्‍ले वेरिएंट को लांच कर देगा।

डिजाइन में परिवर्तन

डिजाइन में परिवर्तन

सैमसंग, इस मॉडल के साथ ही सैमसंग के पांरम्‍परिक मॉडल में भारी बदलाव ला देगा। इसकी डिजाइन में खासा परिवर्तन आ जाएगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

3.5 एमएए हेडफोन जैक न होना

3.5 एमएए हेडफोन जैक न होना

सुनने में आ रहा है कि एस8 में 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं होगा। ये एप्‍पल 7 की कॉपी ही है।

ड्रीम और ड्रीम 2 कोडनेम्‍ड

ड्रीम और ड्रीम 2 कोडनेम्‍ड

कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि सैमसंग के इन मॉडल को ड्रीम और ड्रीम 2 के नाम से जाना जाएगा।

क्‍वैलकॉम स्‍नैपड्रेगन 830 SoC और एड्रेनो 630 जीपीयू

क्‍वैलकॉम स्‍नैपड्रेगन 830 SoC और एड्रेनो 630 जीपीयू

सैमसंग गैलेक्‍सी एस8 में 830 SoC और एड्रेनो 630 जीपीयू हो सकता है। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

4के डिस्‍प्‍ले

4के डिस्‍प्‍ले

चूँकि ये सैमसंग का ड्रीम मॉडल है इसलिए इसमें सैमसंग लेटेट 4के डिस्‍प्‍ले दे सकता है। इस मॉडल में हाई कॉन्‍फीग्रेशन वाली टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

6 जीबी रैम

6 जीबी रैम

सैमसंग के इस मॉडल में 6 जीबी रैम होगी। ये काफी ज्‍यादा रैम होती है यानि ये फोन भी काफी एडवांस होगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 

?rel=0&wmode=transparent" frameborder="0">

Honor 9 Lite First impression

Honor 9 Lite First impression

Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy S8 might arrive sooner than expected after the disastrous exploding of Galaxy Note 7. Read on.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X