256 जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम, ये है सैमसंग का गैलेक्सी एस8!

सैमसंग अपने आने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 8 को लेकर चर्चाओं में है। कहा जा रहा है कि कंपनी के इस फोन में 256 जीबी इनबिल्ट मैमोरी और 6जीबी रैम होगी।

By Agrahi
|

सैमसंग एक ऐसी स्मार्टफोन कंपनी है जिसने अपने यूज़र्स को काफी कुछ नया और बेहतर दिया है। चाहे डिज़ाइन हो या कैमरा या फिर कोई और फीचर, सैमसंग ने किसी भी चीज में कमी नहीं रखी है। हालाँकि अपने गैलेक्सी नोट 7 के लिए कंपनी को काफी कुछ सुनने को मिला। इस फोन की नाकामयाबी से सैमसंग को झटका तो लगा है, लेकिन कंपनी अब एक और धमाका करने को तैयार है।

आईफोन 8 में हो सकते हैं ये खास फीचर, डालिए एक नजरआईफोन 8 में हो सकते हैं ये खास फीचर, डालिए एक नजर

256 जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम, ये है सैमसंग का गैलेक्सी एस8!

सुनने में आ रहा है कि सैमसंग जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 को पेश करने की तैयारी में है। सैमसंग के इस फोन से यूज़र्स को काफी उम्मीदें हैं। इस नए फ्लैगशिप गैलेक्सी एस8 को लेकर कई अब खबरें भी लीक होने लगी हैं।

भारत में लॉन्च होगा 4000mAh बैटरी वाला लेनोवो के6 पॉवरभारत में लॉन्च होगा 4000mAh बैटरी वाला लेनोवो के6 पॉवर

256 जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम, ये है सैमसंग का गैलेक्सी एस8!

हाल ही में आई खबर के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन में वॉयस असिस्टेंस फीचर हो सकता है। इस असिस्टेंस में एक मेल और एक फीमेल वॉयस बिक्सबाय और केस्तरा होंगी। उम्मीद है कि इन खास फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन अगले साल फरवरी में लॉन्च होगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

256 जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम, ये है सैमसंग का गैलेक्सी एस8!

सैमसंग गैलेक्सी एस8 के अन्य लीक हुए फीचर्स में इसकी स्टोरेज के बारे में भी जानकारी दी गई है। माना जा रहा है कि इस फोन में 6जीबी रैम हो सकती है। वहीँ इसकी इनबिल्ट स्टोरेज के बारे में बताया गया है कि इसमें 256जीबी स्टोरेज होगी। हालाँकि अभी यह नहीं पता चला है कि यह फोन का एक स्टोरेज वैरिएंट होंगा या केवल एक ही वैरिएंट होगा।

16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ओप्पो ए57, कीमत भी कम16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ओप्पो ए57, कीमत भी कम

इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एस8 में फिंगरप्रिंट सेंसर, बेहतर कैमरा और प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले होगा। इसकी स्क्रीन में दो विकल्प होंगे, एक 5.7 इंच स्क्रीन मॉडल और एक 6.2 इंच स्क्रीन मॉडल।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy S8 to support 256GB storage and 6GB ram says reports Hindi news.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X