6,989 रुपए में जल्‍द आ रहा है सैमसंग गैलेक्‍सी स्‍टार प्रो

|

जल्‍द सैमसंग गैलेक्‍सी स्‍टार प्रो नाम से नया एंड्रायड फोन लांच करने वाला है। स्‍टार प्रो भारतीय बाजार में मौजूद माइक्रोमैक्‍स और दूसरे घरेलू ब्रांडों को कड़ी टक्‍कर दे सकता है। स्‍टार प्रो को 6,989 रुपए में सैमसंग बाजार में उतार सकता है हालाकि आधिकारिक रूप से अभी इसके लांच की घोषणा नहीं की गई है। सैमसंग गैलेक्‍सी ट्रेंड के बाद सैमसंग का ये दूसरा फोन हैं जो 10,000 रुपए के अंदर लांच किया जा रहा है।

 

पढ़ें: 6000 रुपए में इनसे बेहतर स्‍मार्टफोन लेकर दिखाओं तो जाने

अगर इसके फीचर पर नजर डालें तो गैलेक्‍सी स्‍टार प्रो में 4 इंच की डब्‍लूवीजिए स्‍क्रीन दी गई है जो 480×800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। हैंडसेट में एंड्रायड जैलीबीन 4.1 ओएस दिया गया है साथ में 1 गीगाहर्ट सिंगल कोर कार्टेक्‍स ए 5 प्रोसेसर और 512 एमबी रैम इनबिल्‍ड है। यूजर 4जीबी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकता है। सैमसंग इससे पहले गैलेक्‍सी स्‍टार 5,240 रुपए में लांच कर चुका है।

गैलेक्‍सी सीरज के 4 पॉपुलर सैमसंग फोन

Samsung Galaxy Star S5282

Samsung Galaxy Star S5282

Fast Connectivity
Turn Over to Mute
Powerful CPU
Motion UI Shake to Update
Speedy
Dual SIM (GSM + GSM)
Dual SIM Always ON
कीमत- 4875 रुपए

Samsung Galaxy Y S5360

Samsung Galaxy Y S5360

Android v2.3 (Gingerbread) OS
2 MP Primary Camera
3-inch TFT Touchscreen
FM Radio
Wi-Fi Enabled
Expandable Storage Capacity of 32 GB
कीमत- 4999 रुपए

Samsung Galaxy Music Duos S6012
 

Samsung Galaxy Music Duos S6012

3 MP Primary Camera
3-inch LCD Capacitive Touchscreen
Wi-Fi Enabled
Expandable Storage Capacity of 32 GB
Android v4.0 (Ice Cream Sandwich) OS
Dual SIM (GSM + GSM)
850 MHz Cortex-A9 Processor
FM Radio
कीमत- 5299 रुपए

Samsung Galaxy Pocket Neo S5312

Samsung Galaxy Pocket Neo S5312

Android v4.1 (Jelly Bean) OS
2 MP Primary Camera
850 MHz Cortex-A9 Processor
FM Radio with Recording
Expandable Storage Capacity of 32 GB
Smart Dual Active SIM (GSM + GSM)
3-inch TFT LCD Touchscreen
Wi-Fi Enabled

कीमत- 5450 रुपए 

 

 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X