सैमसंग गैलेक्‍सी J5 और J7 की 5 बेहतरीन खूबियां

|

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने काफी समय बाद मिड रेंज के अंदर अपने दो महारथी उतारे हैं गैलेक्‍सी Galaxy J5 और Galaxy J7। दोनों स्‍मार्टफोन 24 जुलाई से बिक्री के लिए भारतीय रीटेल स्‍टोर में उपलब्‍ध हो जाएंगे।सैमसंग गैलेक्‍सी जे5 को 11,999 रुपए और गैलैक्‍सी जे7 को 14,999 रुपए में मिलेंगे, इन्‍हें खरीदने से पहले उपभोक्‍ता फ्लिपकार्ट में फोन प्री-बुक भी कर सकते हैं।

पढ़ें: 10000 रुपए के अंदर बेस्‍ट 10 स्‍मार्टफोन

आईए जानते हैं सैमसंग के नए फोन में दिए गए कुछ बेहतरीन फीचरों के बारे में

डिस्‍पले

डिस्‍पले

सैमसंग गैलेक्‍सी जे 5 में टीएफटी एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1280x720 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। वहीं सैमसंग गैलेक्‍सी जे7 में 5.5 इंच की एचडी एमोल्‍ड स्‍क्रीन दी गई है जो 1280x720 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

सैमसंग गैलेक्‍सी जे5 में 1.2 गिग का क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम, 8 जीबी रैम, 8 जीबी मैमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट की मदद से एक्‍पेंड कर सकते हैं। जे 7 में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई साथ में स्‍नैपड्रैगन 615 ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम दी गई है। दोनों मॉडलों में 5.1 ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है।

 4जी एलटीई

4जी एलटीई

सैमसंग के दोनों मॉडलों में 4जी एलटीई सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का कहना है फोन में 150 एमबीपीएस तक की स्‍पीड पाई जा सकती है।

कैमरा

कैमरा

सैमसंग के जे5 और जे7 में 13 मेगापिक्‍सल का मेन ऑटोफोकस कैमरा और 5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है। कंपनी का कहना है लो लाइट में भी कैमरा अच्‍छे शॉट खींच सकता है।

बैटरी

बैटरी

गैलेक्‍सी जे5 में 2600 एमएएच की बैटरी लगी हुई है वहीं जे7 में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोनों मॉडल ब्‍लैक, व्‍हाइट और गोल्‍ड कलर ऑप्‍शन में उपलब्‍ध हैं।

 
English summary
The Galaxy J5 and Galaxy J7 have been priced at Rs 11,999 and Rs 14,999 respectively. Both the smartphones will be available from July 24 while the pre-booking for the same have already started on e-commerce site Flipkart.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X