सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी जे5 प्राइम और जे7 प्राइम का न्यू वेरिएंट

सैंमसंग गैलेक्सी जे5 और जे7 मोबाइल इंडियन मार्केट में काफी पॉपुलर रहे हैं। इनके अपग्रेडेड वर्जन आने के बाद कंपनी इन स्मार्टफोन की डिमांड और ज्यादा बढ़ सकती है।

By Neha
|

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैंमसंग इंडियन मार्केट में काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। इस कंपनी के लगभर हर हैंडसेट को इंडियन यूजर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। अब कंपनी अपने प्रोडक्ट से जुड़ी यूजर्स की हर परेशानी का सॉल्यूशन करके और यूजर्स की संख्या बढ़ाना चाहती है। इंडिया में सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम और गैलेक्सी जे5 प्राइम काफी पॉपुलर सेट हैं। हालांकि इन हैंडसेट से यूजर्स की शुरू से एक शिकायत रही और वो इसका इनबिल्ट स्टोरेज।

सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी जे5 प्राइम और जे7 प्राइम का न्यू वेरिएंट
अब कंपनी ने इसके इनबिल्ट स्टोरेज को 32 जीबी के साथ दुरुस्त करते हुए इसके नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के लिए बेहद ही लोकप्रिय हैंडसेट साबित हुए हैं, खासकर भारतीय मार्केट में। इन दोनों ही हैंडसेट से हर यूज़र या इच्छुक ग्राहक की एक ही शिकायत रही है, इनबिल्ट स्टोरेज। अब Samsung ने Samsung Galaxy J7 Prime और Samsung Galaxy J5 Prime के 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट पेश किए हैं।

कीमत और उपलब्धता-

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम का 32 जीबी वेरिएंट सैमसंग की वेबसाइट पर 16,900 रुपए में मौजूद है, वहीं, सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम को यूजर्स 14,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा सैमसंग का 16 जीबी वेरिएंट करीब 15,000 रुपए में उपलब्ध है। सैमसंग के 32 जीबी वेरिएंट की जानकारी सैमसंग मोबाइल इंडिया के ट्विटर हैंडल से दी गई है।

स्टोरेज-


सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम और सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम का 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसके अलावा यूजर दोनों स्मार्टफोन में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकता है। बता दें कि यह सैंमसंस जे7 प्राइम 2016 में लॉन्च सैमसंग जे7 का अपग्रेडेड वर्जन है। सैमसंग गैलेक्सी जे5 और जे7 के पहले वर्जन में सिर्फ 16 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज था।

रैम, डिस्प्ले, कैमरा-


डुअल-सिम वाला जे7 प्राइम में एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो मौजूद है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, जिसके ऊपर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है। इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम भी है। गैलेक्सी जे7 प्राइम में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं गैलेक्सी जे5 प्राइम स्मार्टफोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। गैलेक्सी जे5 प्राइम में 5 इंच एचडी डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर है। इस फोन में 2 जीबी रैम है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy J5 Prime and J7 are one of the most popular handset of samsung in india. now the company launches new variant of these mobile with 32 gb internal storage.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X