सैमसंग ने लांच किया दो नए एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन

|
सैमसंग ने लांच किया दो नए एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन

भारत में नोकिया को पछाड़ने वाली दिग्‍गज साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन एस एडवांस और गलैक्‍सी पॉकेट लांच कर दिया है। सैमसंग गैलेक्‍सी एस एडवांस की कीमत जहां 26,900 रुपये है वही गैलेक्‍सी पॉकेट 8,150 रुपए में लांच किया गया है। गैलेक्‍सी सीरीज के तहत लांच किए गए दोनों फोन अलग-अलग यूजरों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए लांच किए गए हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए एडवांस में 4 इंच की डब्‍लूवीजीए स्‍क्रीन दी गई है जो 854X480 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। अच्‍छी परफार्मेंस के लिए एस में 1 जीएसजेड का ड्युल कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर नजर डाले तो फोन में 2.3 वर्जन एंड्रॉयड ओएस दिया गया है।

फोन में 3जी सपोर्ट मौजूद है जो 14.4 एमबीपीएस तक की स्‍पीड प्रोवाइड करता है। इसके अलावा यूजर वाईफाई से नेट या फिर डेटा ट्रांसफर कर सकता है। सैमसंग के दूसरे फोन गैलेक्‍सी पॉकेट में 2.8 इंच की छोटी स्‍क्रीन दी गई है, अगर देखा जाए तो गैलेक्‍सी पॉकेट को एक फीचर फोन भी कहा जा सकता है। फोन में 832 एमएचजेड प्रोसेसर इनबिल्‍ड है जो 3जी कनेक्‍टीविटी में 3.6 एमबीपीएस की स्‍पीड प्रोवाइड करता है।

पॉकेट में भी 2.3 जिंजरब्रेड एंड्रॉयड ओएस इनबिल्‍ड है, साथ में वाईफाई, ब्‍लूटूथ की सुविधा भी दी गई है। वैसे तो फोन में 3 जीबी की इंटरनल मैमोरी मौजूद है मगर इसे 32 जीबी तक एक्‍पेंड किया जा सकता है। सैमसंग पॉकेट स्‍मार्टफोन के साइज को देखते हुए इसकी कीमत थोड़ी अधिक है मगर फिर भी इसके फीचर भारतीय उपभोक्‍ताओं को पसंद आएंगे।

सैमसंग गैलेक्‍सी एस एडवांस में दिए गए फीचरों पर एक नजर

  • 4 इंच की डब्‍लूवीजीए टच स्‍क्रीन

  • 854X480 रेज्‍यूलूशन

  • 1जीएसजेड ड्युल कोर प्रोसेसर

  • 2.3 एंड्रॉयड ओएस

  • 3जी, ब्‍लूटूथ

  • कीमत- 26,900 रुपये

सैमसंग गैलेक्‍सी पॉकेट में दिए गए फीचर एक नजर

  • 2.8 इंच की स्‍क्रीन

  • 2.3 जिंजरब्रेड ओएस

  • 832 एमएचजेड प्रोसेसर

  • 3जी सपोर्ट, वाईफाई

  • 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी

  • कीमत- 8,150 रुपए

4,000 रुपए ले आइए नोकिया का शानदार फोन “आशा 202″ फोन

सोनी एरिक्सन का अनोखा फोन ब्‍लैक डॉयमंड

5099 रुपए में फ्लाई ने लांच किया फुल टच स्‍क्रीन फोन5099 रुपए में फ्लाई ने लांच किया फुल टच स्‍क्रीन फोन

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X