लॉन्च से पहले कंपनी ने बताया, कैसा होगा सैमसंग गैलेक्सी नोट 8

By Agrahi
|

स्मार्टफोन की ब्रांड की बात करें तो सैमसंग उन टॉप ब्रांड में से एक है जो कि पूरे दुनिया में राज करती है। सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन से लेकर बजट रेंज तक के स्मार्टफोन सभी को पसंद आते हैं। बाक्जूद इसे कंपनी ने अब तक अपना डूअल कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है, लेकिन अब यह जल्द ही बदलने वाला है।

इस हफ्ते लॉन्च अब तक के बेस्ट स्मार्टफोनइस हफ्ते लॉन्च अब तक के बेस्ट स्मार्टफोन

लॉन्च से पहले कंपनी ने बताया, कैसा होगा सैमसंग गैलेक्सी नोट 8

सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 के लॉन्च को लेकर चर्चाओं में है, इस फोन को कंपनी 23 अगस्त को पेश कर सकती है। कहा जा रहा है कि यह फ्लैगशिप डिवाइस डूअल कैमरा के साथ पेश होगा। ऐसा हम किसी रुमर के चलते नहीं कर रहे हैं, बल्कि कंपनी ने खुद यह कन्फर्म किया है।

माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 लॉन्च, जानें हर डिटेल और आकर्षक ऑफर भीमाइक्रोमैक्स सेल्फी 2 लॉन्च, जानें हर डिटेल और आकर्षक ऑफर भी

ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जानकारी

ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जानकारी

सैमसंग ने अपनी कोरियाई वेबसाइट पर इस आने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की जानकारी दी है। कंपनी ने साईट पर जानकारी दी गई कि सैमसंग का अगला फ्लैगशिप फैबलेट डूअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा फोन के कैमरा सैंपल्स भी दिए हैं।

ब्राइट होंगी तस्वीरें

ब्राइट होंगी तस्वीरें

इस तस्वीर में सिंगल कैमरा सेंसर और डूअल कैमरा सेंसर से ली गई तस्वीरों में फर्क दिखाया गया है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 का डूअल कैमरा लो लाइट में भी ब्राइट और क्लियर तस्वीरें लेगा। इस फीचर फोन सुपर नाईट शॉट मोड कहा गया है।

HDR मोड
 

HDR मोड

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के डूअल रियर कैमरा में HDR (हाई डायनामिक रेंज) मोड भी है। HDR मोड से यूज़र्स तस्वीरों को बारीक डिटेल्स के साथ कैप्चर कर पाते हैं। आईफोन के कैमरे HDR मोड के साथ आते हैं।

बोकेह इफ़ेक्ट

बोकेह इफ़ेक्ट

यहां दी गई तस्वीर पर गौर करने पर पता चलता है कि यह फोन प्रोफेशनल पोर्ट्रेट मोड के साथ आएगा। जिसमें फोकस केवल सब्जेक्ट पर होता है और बैकग्राउंड एकदम ब्लर हो जाता है। यह देखने में शानदार लगता है, इसे फोटोग्राफी में बोकेह इफ़ेक्ट कहा जाता है।

स्मार्ट ज़ूम

स्मार्ट ज़ूम

स्मार्ट ज़ूम के साथ यूज़र्स अपनी फोटो में 3x डिजिटल ज़ूम और 3x ऑप्टिकल ज़ूम अप्लाई कर पाएंगे, जिससे वो बेहतर और क्लियर इमेज ले पाएं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung reveals camera samples and features of the galaxy note 8. Read more detail, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X