Samsung Galaxy S10+ का एक हैंड्स ऑन वीडियो हुआ लीक, जानें क्या होगा खास

|

सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन को बाजार में उतारने की तैयारियों में लगा हुआ है। कंपनी जल्द ही अपनी Galaxy S10+, Galaxy S10 और Galaxy S10 E को लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन काफी समय से चर्चा में हैं। हालांकि हैंडसेट के लॉन्च होने से पहले ही काफी सारी जानकारी लीक्स हुई हैं। अब स्मार्टफोन एसेसरीज रिटेलर MobileFun ने Galaxy S10+ की एक शॉर्ट हैंड्स ऑन वीडियो को भी शेयर कर दिया है। सामने आई वीडियो से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन को काफी आसानी से पकड़ा जा सकता है। इसी के साथ स्मार्टफोन स्क्रीन प्रोटेक्टर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy S10+ का एक हैंड्स ऑन वीडियो हुआ लीक, जानें क्या होगा खास

जिसके डिस्प्ले के ऊपर दो कटआउट दिया जा सकता है। वीडियो में पहला पिल शेप्ड कटआउट टॉप राइट कॉर्नर पर दिखाई दे रहा है जो ड्यूल फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आता है। बड़ा राउंड शेप्ड कटआउट स्क्रीन के बॉटम में है जो अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। सामने आई वीडियो से पता चलता है कि स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले लेफ्ट और राइट ऐज से कर्व दिया जाएगा।

Galaxy S10+ स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Galaxy S10+ स्मार्टफोन को लेकर काफी सारी जानकारी सामने आ चुकी हैं। जिससे फोन की स्पेसिफिकेशन के बारें में बात की जा सकती है। बताया जा रहा है कि कंपनी Galaxy S10+ को 6.4-inch S-AMOLED Infinity-O डिस्प्ले के साथ पेश करेगी। फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855SoC के साथ 8जीबी रैम दिया जाएगा। Galaxy S10+ लेटेस्ट सैमसंग One UI के साथ एंड्रॉयड 9 पाई ओएस पर बेस्ड हो सकता है। स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy S10 और Galaxy S10E के हाई-रिजॉल्यूशन रेंडर हुए लीकयह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy S10 और Galaxy S10E के हाई-रिजॉल्यूशन रेंडर हुए लीक

कैमरा की बात करें तो Galaxy S10+ स्मार्टफोन 12MP+12MP+16MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 10MP+8MP का कैमरा भी दिया जा सकता है। कंपनी फोन के लिमिटेड एडिशन को 12जीबी रैम और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। देखना है कि Galaxy S10+ स्मार्टफोन कितना सामने आई स्पेसिफिकेशन से मेल खाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung is busy preparing to launch its new smartphone in the market. The company will soon launch its Galaxy S10 +, Galaxy S10 and Galaxy S10 E. This smartphone has been in discussion for a long time. Even before the launch of the handset, much information has been leaked. Now its a hands-on video leaked.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X