दमदार फीचरों से लैस सैमसंग सॉल्स्टिस ए 887

By Super
|
दमदार फीचरों से लैस सैमसंग सॉल्स्टिस ए 887
सैमसंग ने एक बार फिर अपने यूजरों को एक स्‍टाइलिश फोन देने की शुरूआत कर दी है, अब सैमंसग ने अपना खास स्‍मार्टफोन सॉल्स्टिस ए 887 भारतीय बाजार में लांच किया है। इसकी 2जी की जीएसएम फ्रीक्वन्सी 850/ 900/ 1800/ 1900 है, जबकी 3जी में एचएसडीपीए 850/ 1900 है।

सॉल्स्टिस केवल 94 ग्राम का ही है और इसका आकार 109 एमएम है। फोन की 3.0 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन पूरे 256 कलर्स को सपोर्ट करती है। साथ ही ये 240 x 400 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। इसकी 189 एमबी की मेमोरी आप माईक्रो एसडी स्‍लॉट की मदद से 16 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। इसमें जीपीएस 10 दिया है जो 32- 48 केबीपीएस की स्‍पीड प्रोवाइड करवाता है जो अन्‍य फोन के मुकाबले काफी अच्‍छी होती है। साथ ही 3जी एचएसडीपीए 3.6 एमबीपीएस के द्ारा आप अच्‍छी तरह से वीडीयो कॉलिंग की सुविधा उठा सकते हैं। फोन में ना सिर्फ जीपीएस बल्कि ऐज 10 की भी सुविधा प्रदान की गई है जो 236.8 केबीपीएस की स्‍पीड के साथ नेट को आसानी से चलाने में मदद करेगा। फोन में 2.0 यूएसबी पोर्ट और ब्‍लूटूथ 2.0 वर्जन विध्‍ा ए2डीपी है।

 

फोटो कैपचरिंग के लिए फोन में 2 मेगापिक्‍सल का कैमरा इनबिल्‍ड है जिसका रेजूलूशन 1600x1200 पिक्‍सल है। वैसे इसमें कोई भी सेकेंड्री कैमरा नहीं दिया हुआ है जो आपको थोड़ा सा निराश कर सकती है। यह फोन मेटेलिक ब्‍लैक कलर में आता है जो आपको बिना अट्रैक किए नहीं रह सकेगा। सॉल्स्टिस में 1000 एमएएच की लीथियम बैटरी दी गई है जो 5 घंटे टॉक टाइम के साथ 2 50 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है।

 

इसमें फोन बुक रिकॉर्ड को फोटो कॉल के साथ यूज कर सकते हैं। फोन बुक में आप 2000 तक के नंबरो को सेव कर सकते हैं। ई-मेल, एसएमएस और एमएमएस के फीचर के साथ एसेलेरोमीटर सेंसर, लाउड स्‍पीकर और वी‍डीयो के भी अच्‍छे फीचर इसमें हैं। इस खूबसूरत से हेंडसेट की कीमत आपको बाजार में मात्र 25,000 रु तक की मिलेगी।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X