Samsung Super 6 UHD TV सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

|

सैमसंग कंपनी ने अपनी कई सीरीज के चलते स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। वहीं, कंपनी और भी स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं। हालांकि इस बार कंपनी ने भारतीय बाजार में ऑनलाइन एक्सक्लूसिव Ultra HD TV सीरीज को लॉन्च कर दिया है।

 

इस सीरीज को लॉन्च करते हुए सैमसंग ने बताया कि उसके नए UHD TV को खास तौर पर ऑनलाइन कस्टमर्स को ध्यान में रखकर लाइनअप किया गया है। सैमसंग के इन स्मार्ट टीवी के चलते यूजर्स Super 6 फीचर जैसे- लाइव कास्ट, ट्यून स्टेशन, स्क्रीन मिररिंग, लेग फ्री गेमिंग, रियल 4K रेज्यूलेशन और 60+ टाइटल का मजा ले सकेंगे।

 
Samsung Super 6 UHD TV सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

जाहिर सी बात है कि सैमसंग ने अपनी इस स्मार्ट टीवी सीरीज को चाइनीज कंपनी Xiaomi को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है। कंपनी ने दावा किया है कि लेटेस्ट टीवी में 4K रेज्यूलेशन को लॉन्च किया जाएगा। जो यूजर्स के एक्सपिरियंस को काफाी हदतक बड़ा देगा। Samsung की UHD TV अपने यूजर्स को PurColor टेक्नोलॉजी ऑफर करेगी। जो यूजर्स को अनमेचड शार्पनेस और कॉन्ट्रास्ट लेवल का एक्सपिरियंस देगी। बता दें नया UHD TV स्मार्ट हब और स्मार्ट कन्वर्जेंस के साथ आता है। जिससे यूजर्स टीवी को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकेंगे।

पढ़ें:- क्‍या है खास 24 लाख रुपए की सैमसंग QLED टीवी मेंपढ़ें:- क्‍या है खास 24 लाख रुपए की सैमसंग QLED टीवी में

कीमत और फीचर्स

सैमसंग कंपनी ने अपने लेटेस्ट टीवी सुपर 6 Ultra HD TV को तीन साइज के साथ लॉन्च किया है। टीवी का पहला मॉडल 43 इंच के साथ आता है। जिसकी कीमत 41,990 रुपये है। वहीं, 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 51,990 रुपये और 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 61,990 रुपये है। अगर आप यह स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो स्मार्ट टीवी को 12 मार्च से ऑन लाइन बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

पढ़ें:- 2018 के पांच बेस्‍ट स्‍मार्ट टीवीपढ़ें:- 2018 के पांच बेस्‍ट स्‍मार्ट टीवी

सैमंसग के इन तीनों स्मार्ट टीवी को सैमसंग के ई-स्टोर के साथ-साथ फ्लिपकार्ट से खरीदी जा सकता है। वहीं अमेजन इंडिया पर 50 इंच वाले मॉडल को उपलब्ध कराया जाएगा। उसी के साथ 12 से 14 मार्च तक टीवी को खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से दिए जाने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट का बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Samsung company has launched smartphones due to its many series. At the same time, the company is working on even more smartphones. However, this time the company has launched the exclusive exclusive Ultra HD TV series in the Indian market. Let's tell you about its price, special features as well as other things.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X