एंड्रायड 8.0 oreo के साथ लॉन्च हुआ Sharp Aquos R Compact

By Agrahi
|

शार्प मोबाइल ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह नया स्मार्टफोन Sharp Aquos R compact है और फिलहाल इस फोन को कंपनी ने अपने होम मार्किट जापान में पेश किया है.

अपनी फेवरेट ऐप्स में ऐसे सेव करें डाटाअपनी फेवरेट ऐप्स में ऐसे सेव करें डाटा

एंड्रायड 8.0 oreo के साथ लॉन्च हुआ Sharp Aquos R Compact

Sharp मोबाइल उन स्मार्टफोन कंपनियों में से एक है जिन्होंने सबसे पहले बेज़ल लेस डिस्प्ले स्मार्टफोन लॉन्च किए था, या हो सकता है पहली ऐसी कंपनी. साल 2014 में कंपनी ने Sharp Aquos Crystal बेज़ल लेस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया था.

अब लगता है की कंपनी compact साइज़ में समान डिजाईन पेश करना चाहती है. यही कारण ही की कंपनी ने नया Sharp Aquos R Compact लॉन्च किया है.

डिस्प्ले

डिस्प्ले

Sharp का यह स्मार्टफोन Sharp Aquos R compact 4.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है, सिका रेजोल्यूशन 2032*1080 पिक्सल है. यह फोन पूरी तरह से तो बेज़ल लेस नहीं है, लेकिन इसके साइड्स में बेज़ल नहीं दिया गया है. हालांकि इसके बॉटम में स्पेस है जहां होम बटन भी प्लेस है.

प्रोसेसर

प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा कोर एसओसी दिया गया है. इस फोन की रैम 3जीबी की है और इसमें 32जीबी की इनबिल्ट मैमोरी भी दी गई है. इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से मैमोरी को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

एंड्रायड 8.0 oreo

एंड्रायड 8.0 oreo

इस फोन की सबसे खास बात है इसका ऑपरेटिंग सिस्टम, जो की गूगल का लेटेस्ट एंड्रायड 8.0 oreo है. यह स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Oreo के साथ आने वाला पहला फोन है.

बैटरी सपोर्ट

बैटरी सपोर्ट

शार्प के इस स्मार्टफोन में 2500mAh बैटरी दी गई है. कंपनी की मानें तो यह अच्छा खासा बैकअप दे सकती है. इस फोन में क्विक चार्ज 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

कैमरा फीचर

कैमरा फीचर

Sharp Aquos R Compact एं 16.4मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, यह फोन LED फ़्लैश, PDAF और हाइब्रिड ऑटो फोकस के साथ आता है. जबकि इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Sharp Aquos R Compact with Android 8.0 Oreo announced. Red more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X