जानिए इस साल के बेस्ट फीचर, जिन्होंने लोगों को हर दिया पूरी तरह से हैरान

By Ashutosh Singh
|

2017 खत्म होने वाला है. इस साल भी स्मार्टफ़ोन के फीचर में भी क्रन्तिकारी बदलाव हुआ है. इस साल भी बहुत सारे स्मार्टफ़ोन लॉन्च हुए है.

जिसमे अगर आपने एक चीज़ ध्यान दे तो पाएंगे कि इस साल लॉन्च हुए ज्यादातर फ़ोन के फीचर एक तरह के है. ऐसे में आज हम आप को इस साल के सबसे अलग फीचर के बारे में बताएँगे, जिन्होंने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा है.

Full-screen design with bezel-less display

Full-screen design with bezel-less display

इस तरह की डिस्प्ले की शुरुआत सबसे पहले Samsung's Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus फ़ोन से हुई थी. सैमसंग ने इसे मार्केट में इनफिनिटी डिस्प्ले के रूप में उतारा था. सैमसंग इस नई तरह की डिस्प्ले की वजह से ही the iPhone X ने भी अपने फ़ोन में काफी ज्यादा बदलाव किये थे. उन्होंने अपने फ़ोन में edge-to-edge स्क्रीन दी थी. हालाँकि बाद में अन्य कंपनियों ने भी इस फीचर को उतार दिया था. इसमें , Xiaomi Mi Mix 2, Honor 7X, Vivo V7/V7 Plus, LG Q6 प्रमुख है.

Dual-cameras

Dual-cameras

ड्यूल कैमरे को जब इस साल लॉन्च किया गया तो लोगों को ये फीचर काफी ज्यादा पसंद आया था. इस फीचर को सबसे पहले सैमसंग ने Galaxy Note 8 में दिया था. जिसके बाद कई और कंपनियों से देख कर ही अपने फ़ोन में ये फीचर दिया था. इसके बाद Lenovo K8 Plus, Lenovo K8 Note, Honor 6X, Honor 7X, Xiaomi Mi A1, Moto G5 Plus, Honor 8 Pro, Honor 9i जैसे स्मार्टफ़ोन में भी ये फीचर आना शुरू हो गया था.

आप को जानकार हैरानी होगी कि Sony and HTC ने अभी तक अपने फ़ोन में ये फीचर नही दिया है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले साल में वो भी इस फीचर के साथ स्मार्टफ़ोन मार्केट में उतार सकते है.

Bigger batteries

Bigger batteries

स्मार्टफ़ोन की शुरुआत से ही इसकी बैटरी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा चल रही थी. बैटरी बैक अप होने की वजह से लोग इससे काफी ज्यादा परेशान भी रहते थे.लेकिन इस साल कंपनियों ने इस पर भी काम करते हुए ज्यादा बैटरी बैकअप वाले फ़ोन मार्केट में लॉन्च किये है. इसमें 4000mah से 5000 mah तक बैटरी है. इसमें Nokia 2, Micromax Bharat 5, Gionee M7 Power, Xiaomi Mi Max 2, Motorola Moto E4 Plus, Panasonic Eluga Ray 700 and the Infinix Zero 5 प्रमुख है.

LIVE: 2G घोटाले में थोड़ी देर में होने वाला है फैसलाLIVE: 2G घोटाले में थोड़ी देर में होने वाला है फैसला

Fast charging

Fast charging

इस साल स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप ही नही बल्कि फ़ोन को जल्दी चार्ज करने का फीचर भी मार्किट में लॉन्च किया गया. इस फीचर को लभी लोगों ने हाथों हाथ लिया. इस फीचर की वजह से लोगो के फ़ोन कम समय में चार्ज हो जाते है. इस फीचर में Samsung Galaxy A5 (2017), Samsung Galaxy S8/S8 Plus, Lenovo K8 Note, Oppo F5, Nokia 6, OnePlus 5T, OnePlus 5 के स्मार्टफ़ोन प्रमुख है.

AR (Augmented Reality)

AR (Augmented Reality)

इस फीचर को लेकर आप भले ही हैरान हो लेकिन ये फीचर आने वाला भविष्य है. Pokemon Go ने इस बात को साबित कर दिया कि लोग आने वाले समय में इसका काफी ज्यादा प्रयोग करेंगे. आप को बता दे कि ये कोई हार्डवेयर नही है. ये सॉफ्टवेर है. इसे सबसे पहले मार्केट में Asus में लॉन्च किया था.

 
Best Mobiles in India

English summary
From full-screen design to dual-cameras, some smartphone features really caught on in 2017.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X