पेट्रोल/गैस स्‍टेशन पर क्‍यूं न करें फोन का इस्‍तेमाल

|

पेट्रोल पम्‍प पर ध्‍यान से देखिए तो वहां मोबाइल फोन इस्‍तेमाल न करने की हिदायत दी जाती है। ऐसा किसलिए होता है। ये सिर्फ भीड़ को जल्‍दी से मूव कराने का तरीका है या इसके पीछे कोई सुरक्षा कारण भी है।

 
पेट्रोल/गैस स्‍टेशन पर क्‍यूं न करें फोन का इस्‍तेमाल

नि:संदेह इसके पीछे सुरक्षा कारण होता है। फोन को पेट्रोल पम्‍प या गैस स्‍टेशन पर इस्‍तेमाल करने की मनाही होती है।

कैसा होगा सैमसंग गैलेक्‍सी 8कैसा होगा सैमसंग गैलेक्‍सी 8

इससे विस्‍फोट का या आग लगने का खतरा होता है। जानिए इस सम्‍बंध में अन्‍य जानकारी:

इलेक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक रेडिएशन बनती हैं विस्‍फोट का कारण

इलेक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक रेडिएशन बनती हैं विस्‍फोट का कारण

फोन से निकलने वाले ये किरणें, घातक होती हैं जो किसी भी ज्‍वलनशील पदार्थ के सम्‍पर्क में आने पर आग लगने का कारण बन सकती हैं।

कोई पक्‍का सबूत नहीं

कोई पक्‍का सबूत नहीं

हालांकि, विज्ञान इस बात को लेकर हामी नहीं भरता है क्‍योंकि अभी तक फोन के इस्‍तेमाल करने और विस्‍फोट होने को लेकर कोई सबूत नहीं मिले हैं। या कोई घटना पेट्रोल पम्‍प या गैस स्‍टेशन पर घटित नहीं हुई है।

पुरानी बैट्री
 

पुरानी बैट्री

पुरानी बैट्री, इस्‍तेमाल करने पर फटने का डर रहता है ऐसे में अगर आप किसी अति संवेदनशील भाग जैसे पेट्रोल पम्‍प आदि में हों, तो खतरा रहता है कि वहां आग लग जाएं।

होज़ पाइप

होज़ पाइप

माना जाता है कि पेट्रोल या उस टैंक में ऐसा कुछ भी नहीं होता है कि विस्‍फोट हो जाएं। लेकिन होज़ पाइप बहुत पुराना होने की दशा में खतरनाक साबित हो सकता है जिसका कि फोन के इस्‍तेमाल से कोई लेना-देना नहीं है।

मैनर्स के खिलाफ

मैनर्स के खिलाफ

फोन का इस्‍तेमाल, अपने की काम करवाएं जाने के दौरान सही नहीं होता है। जब आप अपने वाहन में ईंधन डलवा रहे हों तो उस पर ध्‍यान दें। कर्मी को सही जानकारी दें, रूपए दें आदि काम को सही से करवाएं। न कि अपना सारा ध्‍यान फोन पर लगाएं।

 
Best Mobiles in India

English summary
You would know that you should not use your smartphone at a fuel station as it can result in an explosion. Here, we have come up with why you shouldn't use the same and the proof that it is a myth. Read more...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X