अब एक चार्ज में हफ्ते भर चलेगा फोन!

By Agrahi
|

अब एक नई तकनीक की मदद से एक बार चार्ज करने पर स्मार्टफोन की बैटरी हफ्ते भर तक चलेगी। इस साल लास बेगास जनवरी में हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रिॉनिक शो में तकनीक के उत्साही लोग बस एक ही मांग कर रहे थे कि उनकी बैटरी कैसे ज्यादा से ज्यादा चल पाए।

अब एक चार्ज में हफ्ते भर चलेगा फोन!

फोर्चुन ने अपने सर्वेक्षण के आधार पर बताया कि जब लोगों से पूछा गया कि उनकी किस तकनीक को पाने की इच्छा है तो ज्यादातर का कहना है कि बार-बार बैटरी चार्ज करने के झंझट से छुटकारा। उनकी इन्हीं मांग को पूरा करने के लिए ब्रिटेन के एक 27 साल पुरानी कंपनी इंटेलीजेंट इनर्जी जो नवीन ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है, ने समाधान ढ़ूंढ निकाला है।

अब एक चार्ज में हफ्ते भर चलेगा फोन!

इस कंपनी ने बड़ी स्मार्टफोन निमार्ताओं से गठजोड़ कर हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक को मोबाइल फोन में लगाने जा रही है। इस तकनीक के प्रयोग से केवल एक चार्ज पर ही बैटरी काफी दिन तक चलेगी। इस तकनीक की मदद से हाईब्रिड बैटरी का निर्माण किया गया है। लेकिन इसके लिए पारंपरिक बैटरियों को चार्जर से जोड़ने के अलावा उसमें समय-समय पर हाइड्रोजन गैस भरने की जरूरत पड़ती है। वहीं, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के बीच रसायनिक प्रक्रिया से जहां ऊर्जा पैदा होती है, वहीं इसके अवशिष्ट के रूप में पानी निकलता हैं। कंपनी इस तकनीक को स्मार्टफोन कंपनियों के साथ मिलकर उन्नत बनाने पर काम कर रही है।

इसी कंपनी ने बोइंग के लिए 2008 में बैटरी से चलने वाला हवाई जहाज बनाया था। वहीं 2010 में इसने लंदन की गलियों में फ्यूल सेल हाईब्रिड ब्लैक कैब को लाने में सहयोग किया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
Smartphone will run for a week on one charge. A company has brought this surprise for smartphone users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X