100 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा लॉन्च

|

बाजार में काफी सारे स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जा रहा है। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने स्मार्टफोन को बेस्ट बनाने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रही है। वहीं, कंपनी अपने स्मार्टफोन में बेस्ट कैमरा क्वालिटी को पेश करना चाहती हैं, जिससे यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच सकें।

100 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा लॉन्च

इस साल ही कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन के बैक में 48 मेगापिक्सल का कैमरा पेश किया है। हालांकि खबर आ रही है कि क्वॉलकॉम के सीनियर डायरेक्टर Judd Heape ने बताया है कि वह इस साल के अंत तक कुछ स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने फोन में 100 मेगापिक्सल वाले कैमरे को पेश कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:- 48 MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- 48 MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन

कंपनियां कर रही हैं तैयारी

Judd Heape ने बताया कि 2020 के अंत तक 150 से ज्यादा मैगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन पेश किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि Qualcomm's Snapdragon 670, 675, 710, 712, 845 और 855 जैसे प्रोसेसर 192 मेगापिक्सल कैमरे को सपोर्ट कर सकते हैं। यह तो सभी जानते हैं कि शाओमी, ऑनर, वीवो जैसी कई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल वाला कैमरा पेश कर चुकी हैं। क्वॉलकॉम का अभी तक का लेटेस्ट प्रोसेसर 855 SoC है।

यह भी पढ़ें:- 2018 के 5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन पर डालें एक नजरयह भी पढ़ें:- 2018 के 5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन पर डालें एक नजर

हालांकि कंपनी जल्द ही इसका लेटेस्ट सॉफ्टवेयर भी दुनिया के सामने पेश कर सकती है। जिसे 865 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इन खबरों से साफ पता चलता है कि कंपनियां अपने स्मार्टफोन के कैमरे के जरिए DSLR को टक्कर देना चाहती हैं। कंपनियां जिस हिसाब से अपने स्मार्टफोन पर काम कर रही है, वह जल्द ही DSLR को टक्कर दे सकती हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
A lot of smartphones are being launched in the market. Smartphone makers are making a lot of efforts to make their smartphones the best. At the same time, the company wants to present the best camera quality in its smartphone, in this episode the companies are now preparing to bring a 100 MP camera phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X