2017 के लास्ट वीक में लॉन्च हुए स्मार्टफोन, जिन्हें आप खऱीदना चाहेंगे

By Ashutosh Singh
|
How to log out your Facebook account from anywhere

नया साल शुरू हो गया है. 2017 के आखिर में कुछ स्मार्टफ़ोन मेकर्स ने स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं. इस लिस्ट में ZTE Blade V9, Huawei Honor 9 Lite और OPPO A83 जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं. इस साल स्मार्टफोन मेकर्स कंपनियों का फोकस स्टार्टिंग औऱ मिड बजट स्मार्टफोन पर रहा और साल के आखिर तक भी कंपनियों ने दमदार फीचर्बस के साथ बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए.

आज हम आपको साल 2017 के आखिरी सप्ताह में लॉन्च हुए स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं. अगर आप नई साल की शुरुआत नए स्मार्टफोन के साथ करना चाहते हैं, तो ये लिस्ट आपकी काफी मदद कर सकती है. आइये जानते है 2017 में आखिरी सप्ताह में रिलीज हुए फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में.

2017 के लास्ट वीक में लॉन्च हुए स्मार्टफोन, जिन्हें आप खऱीदना चाहेंगे

ZTE Blade V9

ZTE Blade V9

ZTE ने 2017 के अंत में ZTE BLADE V9 रिलीज किया है. ऐसे में फ़ोन के फीचर की बात करे तो इस फ़ोन में आप को 5.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. वही फ़ोन में आप को 1.8GHz Octa-Core Snapdragon 450 14nm Mobile Platform with Adreno 506 GPU प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा फ़ोन में आप को 2 जीबी रैम और 16जीबी रोम मिलेगा. वही फ़ोन की मेमोरी को आप 256जीबी तक बढ़ा सकते है. वही अगर फोन के कैमरे की बात करे तो इस फ़ोन में आप को 16एमपी रेअर कैमरा मिलेगा. वही 13एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. इसके अलावा फोन में 3200एमएएच की बैटरी मिलेगी.

Huawei Honor 9 Lite-
 

Huawei Honor 9 Lite-

HUAWEI ने भी 2017 के साल के अन्तं में इस फ़ोन रिलीज किया है. इस फोन में आप को 5.65 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. वही इसके साथ आप को Octa-Core Kirin 659 processor (4 xA53 at 2.36GHz + 4 x A53 at 1.7GHz) with MaliT830-MP2 GPU का प्रोसेसर भी मिलेगा. इस फ़ोन में आप को 3 जीबी रैम और 32जीबी रोम भी मिलेगा. वही फोन की मेमोरी आप 256 जीबी तक बढ़ा सकते है.इसके अलावा फ़ोन में आप को 13एमपी का रेअर कैमरा मिलेगा. वही सेल्फी लेने के लिए फ्रंट कैमरा 13एमपी का है. वही अगर फोन की बैटरी की बात करे तो फ़ोन में आप को 3000एमएएच की बैटरी मिलेगी.

Huawei P Smart-

Huawei P Smart-

HUAWEI ने साल के अंत में के साथ दो स्मार्टफ़ोन रिलीज किये थे. ऐसे में आइये आप को इस फ़ोन के फीचर के बारे में बताए. इस फ़ोन में आप को 5.6 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. वही इस फ़ोन में अप को Octa-Core Kirin 659 processor (4 xA53 at 2.36GHz + 4 x A53 at 1.7GHz) with MaliT830-MP2 GPU प्रोसेसर भी मिलेगा. वही फ़ोन में आप को 4जीबी रैम और 64जीबी रोम मिलेगा. वही फोन की मेमोरी को आप 256जीबी तक बढ़ा सकते है. इसके अलावा फ़ोन में 13मेगापिक्सल का बैक कैमरा है. वही सेल्फी लेने के लिए 8एमपी का फ्रंट का कैमरा भी है. इसके अलावा फ़ोन में आप 3000एमएएच की बैटरी मिलेगी.

Uleone Power 3-

Uleone Power 3-

वहीं अगर इस फ़ोन के फीचर की बात करे तो आप को 6 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. वही फ़ोन में आप को 2GHz Octa-Core MediaTek Helio P23 16nm processor with ARM Mali G71 MP2 GPU प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा आप को इस फ़ोन में 6जीबी रैम और 64जीबी जीबी रोम मिलेगी. वही फोन की मेमोरी आप 256जीबी तक बढ़ा सकते है. वही फ़ोन के कैमरे की बात करे तो इस फ़ोन में आप को 16एमपी का रेअर कैमरा मिलेगा. इसके अलावा सेल्फी लेने के लिए आप को 13एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा. वही फ़ोन में आप को 6080mAh की बैटरी मिलेगी वो भी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ

OPPO A83-

OPPO A83-

इस फ़ोन में आप को 5.7 इंच की बैटरी मिलेगी वही फ़ोन में आप को 2.5GHz Octa-Core प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा फ़ोन में आप को 4जीबी रैम और 32 जीबी रोम मिलेगा. वही फोन की मेमोरी 128जीबी तक बढ़ा सकते है. इसके अलावा फ़ोन में आप को 13एमपी का रेअर कैमरा और 8एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इसके अलावा फ़ोन में आप को 3180एमएएच की बैटरी भी मिलेगी.

 
Best Mobiles in India

English summary
Here is the list of Smartphones launched in the last week of 2017. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X