सोनाक्षी सिन्‍हा बनी इस मोबाइल कंपनी की पहली ब्रांड एंबेस्‍डर

By Rahul
|

आसुस इंडिया ने बॉलिवुड ब्‍यूटी सोनाक्षी सिन्‍हा को अपना ब्रांड एंबेस्‍डर बनाया है, कंपनी ने पहली बार भारत में किसी सेलिब्रेटी को अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए चुना है। ताइवानी टेक कंपनी आसुस ने 23 मई को दिल्‍ली में एक लाइव स्‍ट्रीमिंग इवेंट के दौरान इसकी घाषणा की। जहां पर आसुस जेनफोन मैक्‍स 2016 एडीशन भी लांच किया गया।

आसुस के नए #LiveUnplugged एड में सोनाक्षी सिन्‍हा को आसुस जेनफोन मैक्‍स यूज़ करते हुए दिखाया गया है उसी समय अचानक एक शख्‍स आकर उनसे आसुस जेनफोन मैक्‍स से अपना फोन चार्ज करने की मदद मांगता है, तभी सोनाक्षी को ये सब थोड़ा अजीब लगता है कि उनसे आटोग्राफ और सेल्‍फी लेने की बजाए वो उनका फोन मांग रहा है।

सोनाक्षी इस ऐड में काफी स्‍टाइलिश लग रही है साथ ही फोन की खूबियों को भी बता रहीं है। जैसे मैक्‍स में इतनी पॉवरफुल बैटरी दी गई है जिसकी मदद से आप दूसरा फोन भी चार्ज कर सकते हैं। ऐड में जेनफोन मैक्‍स की बैटरी की खूबियों को दिखाया गया है, फोन में 5000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जो 3 दिन का बैटरी बैकप और 38 दिनों का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है। इसके अलावा इसे पॉवर बैंक की तरह यूज़ किया जा सकता है।

Phone Feature

Phone Feature

जेनफोन मैक्‍स में 5.5 इंच की 720 पिक्‍सल सपोर्ट स्‍क्रीन दी गई है जिसमें फास्‍ट प्रोसेसिंग पॉवर के लिए स्‍नैपड्रैगन 615 ऑक्‍टाकोर चिपसेट लगा हुआ है। फोन की इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है।

Camera

Camera

जेनफोन मैक्‍स में 13 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा लगा हुआ है, वहीं सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है।

Two Variant
 

Two Variant

जेनफोन मैक्‍स दो मैमोरी वर्जन में आपको मिलेगा जिसमें 2 जीबी मॉडल और 3 जीबी मॉडल की कीमत 9,999 रुपए और 12,999 रुपए है। जेनफोन मैक्‍स दो कलर ऑप्‍शन के साथ बाजार में आपको मिलेगा ऑरेंज और ब्‍लू।

Expandable Memory

Expandable Memory

फोन की इंटरनल मैमोरी अगर आपको कम लग रही है तो इसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 64 जीबी तक एक्‍सपेंड भी कर सकते हैं।

Video

आसुस के जेनफोन मैक्‍स एड में आप देख सकते हैं किस तरह से सोनाक्षी सिन्‍हा फोन की खूबियों के बारे में बता रहीं हैं 

 
Best Mobiles in India

English summary
Asus has roped in Bollywood beauty Sonakshi Sinha as the brand ambassador for its India operations.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X