सोनी लांच करेगी 6,299 रुपए में एंड्रॉएड स्‍मार्ट वॉच

|

sony smartwatch-1

sony smartwatch-1

sony smartwatch-1
sony smartwatch-4

sony smartwatch-4

sony smartwatch-4
sony smartwatch2

sony smartwatch2

sony smartwatch2
sony smartwatch3

sony smartwatch3

sony smartwatch3
sony smartwatch5

sony smartwatch5

sony smartwatch5
sony smartwatch

sony smartwatch

sony smartwatch

कभी आपने सोचा है अगर आपकी घड़ी में ही स्‍मार्टफोन के सभी फीचर दिए गए हो तो कितना अच्‍छा होता , अगर नहीं सोंचा तो अब सोचिंए भी मत क्‍योंकि सोनी एंड्रॉए बाजार में जल्‍द एंड्रॉएड स्‍मार्टवॉच लांच करने वाली है। उम्‍मीद है इसी महिने के आखिरी तक नई स्‍मार्टवॉच स्‍टोर में आ जाएगी। स्‍मार्टवॉच एक ऐसी घ़ड़ी है जिसमें न सिर्फ आप समय देख सकेंगे बल्कि कालिंग के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स, एसएमएस, और इमेल भी कर सकेंगे।

सोनी एरिक्‍सन जैसी ब्रांडेड कंपनी की स्‍मार्टवॉच अपने आप के एक आकर्षक डिवाइस है जो गैजेट लवर्स को काफी पसंद आएगी। सोनी की स्‍मार्टवॉच का सबसे आकर्षक फीचर है 1.3 इंच की ओलिड स्‍क्रीन जो देखने में हूबहू आईपैड नैनो की तरह लगती है। वॉच फोन के साइड में ऑन ऑफ का पॉवर बटन दिया गया है।

सोनी स्‍मार्ट वॉच

इसके अलावा स्‍मार्टवॉच की बॉडी में एल्‍यूमीनियम कवर का प्रयोग किया है जो इसे अतिरिक्‍त मजबूती प्रदान करता है। अगर आप चाहें तो सोनी स्‍मार्टवॉच को अपनी पॉकेट या फिर शर्ट में भी पेन की तरह अटैच कर सकते है। तकनीक रूप से वॉच फोन में एंड्रॉयड प्‍लेटफार्म दिया गया है। वहीं दूसरी ब्‍लूटूथ डिवाइस से ज्‍यूजिक, वीडियो सेंड करने के लिए 3.0 वर्जन के ब्‍लूटूथ की सुविधा भी मौजूद है।

13 जून को भारत आ रहा है कैमरा फोन का बाप नोकिया प्‍योर व्‍यू13 जून को भारत आ रहा है कैमरा फोन का बाप नोकिया प्‍योर व्‍यू

अगर आप फेसबुक और ट्विटर के शौकीन है तो चिंता मत करिए सोनी वॉच फोन में इसकी सुविधा भी दी गई है। वैसे तो आप इसे सोनी स्‍टोर से भी खरीद सकते हैं। जंगली डॉट कॉम में सोनी लाइव वॉच मात्र 6,299 रुपए की अनुमानित कीमत में उपलब्‍ध है।

सोनी वॉच फोन में दिए फीचरों पर एक नजर

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X