चैटिंग के शौकीनों के लिए सोनी एरिक्‍सन ने लांच किया टेक्‍स्‍ट

By Super
|
चैटिंग के शौकीनों के लिए सोनी एरिक्‍सन ने लांच किया टेक्‍स्‍ट
मोबाइल इंडस्‍टी में हो रहे लगातार बदलाव ने कई कंपनियों को अपने उत्‍पाद में बदलाव करने पर मजबूर कर दिया। पहले के मुकाबले अब फोन में ऐसे फीचर आ गए हैं जो हर उपभोक्‍ता को ध्‍यान में रख कर बनाए गए हैं। आज जितने भी कंप्‍यूटर के काम हैं वह सब बडी आसानी के साथ मोबाइलों में हो जाते हैं। इसी तरह लोगों में चैटिंग के बढ़ते क्रेज़ को देखते हुए सोनी एरिक्‍सन ने टेक्‍स्‍ट सीरीज़ का एक स्‍मार्टफोन अंतरराष्ट्रीय बाजार में लांच किया है।

इस मोबाइल की एलसीडी 2.55 इंच की स्‍क्रीन का रेजूलूशन 320x240 पिक्‍सल है। फोन में क्‍वार्टी की सुविधा है जिसकी की के बीच में काफी जगह है इसलिए आप को टेक्‍स्‍ करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। फोटो कैप्‍चरिंग के लिए फोन में 3.15 मेगापिक्‍सल का सिर्फ एक ही कैमरा दिया हुआ है। फोन के टेक्‍स्‍टिगं यानी अक्‍क्षर इतने खूबसूरत और डिजाइनर हैं की ये आपका मन मोहने में कामयाब रहेगें। यह अपने पिछले सीरीज टेक्‍स्‍ट प्रो की तरह स्‍लाइडर नहीं है। इस बार फोन की डिजाइन और बॉडी काफी मजबूत और टिकाऊ है।

आज कल के यूथ को यह फोन केवल क्‍वार्टि कीपैड की ही वजह से पंसद नहीं आएगा बल्कि उन्‍हें इस फोन में तरह तरह के खूबसूरत रंग भी मिलेगें। यह फोन न सिर्फ काले और सफेद रंग में बल्कि पिंक और ब्‍लू जैसे मनमोहक रंगों में भी उपलब्‍ध है।

टेक्‍स्‍ट जैसे फीचर को अपने फोन में शामिल करना यह दिखाता है की कंपनी तरह तरह के फीचरों के फोन के साथ परीक्षण कर रही है। अगर दाम की बात की जाए तो फिलहाल सोनी एरिक्‍सन ने अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत 10,000 रु रखी है पर भारत में अभी इसकी अनुमानित कीमत पता नहीं है। पर अंदाज़ा लगाया जा रहा है की यह 10,000 से कम का होगा।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X