सोनी ने भारत में लांच किए 3 नए एक्‍पीरिया स्‍मार्टफोन

|

xperia-s-black

xperia-s-black

xperia-s-black
xperia-s

xperia-s

xperia-s
xperia-sola

xperia-sola

xperia-sola
xperia-sola-red

xperia-sola-red

xperia-sola-red
xperia-u-black

xperia-u-black

xperia-u-black
xperia-u-black-magenta

xperia-u-black-magenta

xperia-u-black-magenta

सोनी ने भारत में नए एक्‍सपीरिया स्‍मार्टफोन लांच कर दिए है, कोलकाता और बैंगलौर में एक इवेंट के दौरान सोनी ने एक्सपीरिया पी, एक्सपीरिया यू और एक्सपीरिया सोला को लांच किया। सोनी के तीनों एक्‍पीरिया मॉडल एंड्रॉएड प्‍लेटफार्म पर रन करते हैं

सोनी एक्सपीरिया यू

सोनी एक्‍पीरिया का तीसरा मॉडल यू अपने पहले मॉडल पी से ज्‍यादा पॉवरफुल है, यू में 1 गीगाहर्ट का प्रोसेसर दिया गया है मगर इसकी स्‍क्रीन दोनों मॉडलों से छोटी है, एक्‍पीरिया यू में 3.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है, फोन में लगी ब्रेविया इंजन तकनीक इसे और बेहतर बनाती है। दूसरे फीचरों में वाईफाई, ब्‍लूटूथ, एनएफसी कनेक्‍टिविटी के साथ सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क का एक्‍सेस मौजूद है जिसकी मदद से यूजर फोन में ढेर वीडियो और ऑडिया डाउनलोड कर सकता है। भारत में सोनी एक्‍पीरिया यू 17, 399 रुपए में लांच किया गया है।

सोनी एक्‍सपीरिया पी

सोनी का दूसरा मॉडल एक्‍पीरिया पी में सोनी सोला की तरह 4 इंच की स्‍क्रैच रजिस्‍टेंट स्‍क्रीन के साथ 1 गीगाहर्ट का ड्युल कोर प्रोसेसर लगा हुआ है जो 2.3 एंड्रॉएड प्‍लेटफार्म पर रन करता है। इसे यूजर लेटेस्‍ट 4.0 आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस तक अपग्रेड भी कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश की वजह से कम रोशनी में भी अच्‍छी फोटो कैपचर की जा सकती है। इंटरनल मैमोरी के मामले में फोन में 16 जीबी का शानदार स्‍पेस दिया गया है जो अच्‍छा स्‍पेस है। भारत में सोनी एक्‍पीरिया पी की कीमत 26,799 रुपये है।

सोनी एक्‍सपीरिया सोला

एक्‍सपीरिया पी में 4 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन दी गई जिसमें स्‍क्रैच रजिस्‍टेंट तकनीक की वजह से स्‍क्रीन में स्‍कैच लगने का डर नहीं रहता। इसके अलावा फोन में फ्लोटिंग टच डिस्‍पले दिया गया है जिसमें टच गैस्‍चर की वजह से दूर से टचिंग सेंस को पहचान कर रिस्‍पांस करता है। भारत में सोनी एक्‍पीरिया सोला 22,999 रुपये में लांच किया है मेरा कंपनी शुरूआत में इसे 3,000 रुपए के डिस्‍काउंट प्राइज में दे रही है। जिसकी वजह से भारत में यह 19,999 रुपये में मिल रहा है।

कैमरा फोन को टक्‍कर देने आ रहा है नोकिया का प्‍योरव्‍यू

सैमसंग गैलेक्‍सी एस फुल टचस्‍क्रीन 3जी स्‍मार्टफोन

क्‍या वाकई आप स्‍मार्टफोन प्रयोग कर रहे हैं?

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X