मत खरीदें सोनी के 5 स्‍मार्टफोन, जानिए क्‍यों ?

By Rahul
|

अगर आप सोनी स्‍मार्टफोन लवर हैं तो ये खबर आपके लिए काफी मायने रखती है, सोनी के अनुसार वो अपने कुछ स्‍मार्टफोन में एंड्रायड का लेटेस्‍ट किटकैट अपडेट नहीं देगा। यानी वे पुराने ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर ही रन करेंगे। सोनी के ये 5 स्‍मार्टफोन है सोनी एक्‍सपीरिया सी, एक्‍सपीरिया एल, एक्‍सपीरिया एम ड्युल, एक्‍सपीरिया एसपी और एक्‍सपीरिया एम।

पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं ढूंड़ रहे सबसे बड़ा स्‍मार्टफोन ? तो ये रहा जवाब

इस सभी स्‍मार्टफोन्‍स में एंड्रायड का जैलीबीन ओएस दिया गया है जिसके बाद इन्‍हें कोई अपडेट नहीं मिलेगा। तो अगर आप इन 5 में कोई फोन खरीदने की सोंच रहे हैं तो इसकी जगह हम आपको यहीं सलाह देंगे कि कोई नया एंड्रायड किटकैट ओएस वाला स्‍मार्टफोन खरीदें।

कीमत-

1- सोनी एक्‍सपीरिया एल - 11, 500 रुपए
2- सोनी एक्‍सपीरिया एसपी - 16, 160 रुपए
3- सोनी एक्‍सपीरिया एम - 9,600 रुपए
4- सोनी एक्‍सपीरिया एम ड्युल - 9,740 रुपए
5- सोनी एक्‍सपीरिया सी - 14, 599 रुपए

सोनी एक्‍सपीरिया एल - 11, 500 रुपए

सोनी एक्‍सपीरिया एल - 11, 500 रुपए

एंड्रायड 4.1 ओएस
4.30 इंच की स्‍क्रीन
1 गीगाहर्ट का प्रोसेसर
0.3 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा
8 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा
1 जीबी रैम
8 जीबी इंटरनल मैमोरी
1750 mAh बैटरी

सोनी एक्‍सपीरिया एसपी - 16,160 रुपए

सोनी एक्‍सपीरिया एसपी - 16,160 रुपए

एंड्रायड 4.1 ओएस
8 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा
0.3 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा
4.6 इंच की स्‍क्रीन
क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन एस 4 प्रोसेसर

सोनी एक्‍सपीरिया एम - 9,600 रुपए

सोनी एक्‍सपीरिया एम - 9,600 रुपए

4 इंच की स्‍क्रीन
1 गीगाहर्ट का प्रोसेसर
0.3 मेगापिक्‍सल का कैमरा
1 जीबी रैम
एंड्रायड 4.1 ओए
4 जीबी की इंटरनल मैमोरी
5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा
1750 एमएएच की बैटरी

सोनी एक्‍सपीरिया एम ड्युल - 9,740 रुपए

सोनी एक्‍सपीरिया एम ड्युल - 9,740 रुपए

4 इंच की स्‍क्रीन
1 गीगाहर्ट का प्रोसेसर
0.3 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा
1 जीबी रैम
एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस
5 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा
1750 एमएएच बैटरी

सोनी एक्‍सपीरिया सी - 14,599 रुपए

सोनी एक्‍सपीरिया सी - 14,599 रुपए

एंड्रायड 4.2.2 ओएस
8 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
0.3 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा
ड्युल सिम
5 इंच की क्‍यूएचडी स्‍क्रीन
1.2 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
ड्युल सिम

 
English summary
Sony has detailed that the Xperia M, Xperia M Dual, Xperia L and Xperia SP smartphones will not be updated beyond their current version of Android Jelly Bean.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X