सोनी एक्‍सपीरिया आयॉन स्‍मार्टफोन अब भारत में उपलब्‍ध

|

[caption id="attachment_13708" align="aligncenter" width="500" caption="sony experia ion"]

सोनी एक्‍सपीरिया आयॉन स्‍मार्टफोन अब भारत में उपलब्‍ध
[/caption]

सोनी का नया आयॉन स्‍मार्टफोन भारत में बिक्री के लिए उपलब्‍ध है। इंटरनेट ऑनलाइन साइट स्‍नैपडील में सोनी आयॉन 35,999 रुपए में मिल रहा है। जानकारों के अनुसार सोनी के आयॉन का सीधा मुकाबला सैमसंग गैलेक्‍सी एस 3 और एचटीसी के वन एक्‍स से है। सोनी आयॉन में एंड्रॉएड का 4.0 आईसीएस यानी आईसक्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है। कंपनी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि सोनी आयॉन में जैली बीन अपडेट दिया जाएगा या नहीं। आइए एक नजर डालते सोनी एक्‍सपीरिया आयॉन में दिए गए फीचरों पर

पढ़ें: एप्‍पल के अगले आईफोन 5 में हो सकते हैं ये 5 बेहतरीन फीचर

आयॉन में 4.55 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1280×720 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। साथ में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन एस3 ड्युल कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.5 गीगाहर्ट की स्‍पीड देता है। दूसरे फीचरों में 1 जीबी रैम, 16 जीबी स्‍टोरेज मैमोरी के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की सुविधा मौजूद है। अगर यूजर वीडियो चैटिंग करना चाहता है तो इसके लिए 1.3 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा और फोटो कैपचरिंग के लिए दमदार 12.1 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है। कनेक्‍टीविटी फीचरों में वाईफाई, डीएलएनए और एनएफसी की सुविधा मौजूद है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X