सोनी एक्सपीरिया एम-5 के फीचर्स

By Super
|

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी ने भारत में अपने एक्सपीरिया एम5 डुअल स्मार्टफोन को उतार दिया है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि इसका सेल्फी कैमरा भी आॅटोफोकस से लैस है।

सिंगल सिम डिवाइस सोनी एक्सपीरिया एम5 को फिलहाल भारत में नहीं लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 37,990 रुपये रखी गई है। यह 9 सितंबर से यूजर्स को मिल सकेगा। चलिए इसके प्रमुख फीचर्स को जान लेते हैंः

ओएस

ओएस

यह मोबाईल एंड्राइड लोलीपॉप 5.0 पर चलेगा।

2

2

एक्सपीरिया एम5 डुअल में 2गीगाहर्ट्ज 64 बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो एक्स10 (एमटी6795) प्रोसेसर के साथ आता है।

3

3

जहां तक इसकी डिस्प्ले स्क्रीन का प्रश्न है तो यह डिवाइस में 5 इंच का फुल-एचडी (1080ग1920 पिक्सल) डिस्प्ले है।

4

4

इस मोबाईल में आपको 3जीबी रैम मिलेगी।
इस स्मार्टफोन में 16जीबी इंटरनल स्टोरेज भी होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 200जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

5

5

एक्सपीरिया एम5 डुअल में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फ्रंट कैमरे में सोनी का एक्समोर आरएस सेंसर मौजूद है। स्मार्टफोन में 21.5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी की माने तो यह ‘हाइब्रिड ऑटोफोकस' और एफ/2.2 लेंस के साथ होगा। रियर कैमरे में 5एक्स इमेज जूम, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑटो सीन रिकॉग्निशन, इमेज स्टेबलाइजर और जीयो टैगिंग फीचर मौजूद हैं। यह सेल्फी के दीवानों के लिए विशेष रूप से बनाया गया है।

6

6

इसमें 2600एमएएच वाली बैटरी होगी।

7

7

अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको 4जी, 3जी, ब्लूटटूथ, वाई-फाई, वाई-फाई हाॅट स्पाॅट, कैप-लेस यूएसबी पोर्ट, एफएम रेडियो, यूएसबी, एजीपीएस और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी।

8

8

यह ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट मिलेगा। यह मोबाइल वाटरप्रूफ होगा। डस्ट व वाटर प्रोटेक्शन के लिए स्मार्टफोन को आईपी65 और आईपी68 सर्टिफिकेशन मिला हुआ है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Sony has launched its latest Xperia smartphone for the Indian market – the Xperia M5 Dual – which will be priced at Rs 37,990.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X