सोनी एक्स्पीरिया xz प्रीमियम, जानिए कंपनी के सबसे दमदार फोन की खासियतें

सोनी एक्स्पीरिया XZ प्रीमियम बेहद ही शानदार फीचर्स के साथ आता है। इस फोन की सेल 12 जून को शुरू होगी।

By Agrahi
|

सोनी हाल ही में अपने स्मार्टफोन एक्स्पीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम को भारत में लॉन्च किया है। यह फोन न केवल नाम और लुक्स से प्रीमियम है बल्कि अपने फीचर्स को लेकर भी एक दम प्रीमियम फील देता है। यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसे भारत में 1 जून को लॉन्च किया गया है।

सोनी एक्स्पीरिया xz प्रीमियम, जानिए कंपनी के सबसे दमदार फोन की खासियतें

सोनी के इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि यह 4के एचएआर डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें सुपर फ़ास्ट डाउनलोड स्पीड, शानदार लूप डिज़ाइन और क्लासी कैमरा परफॉरमेंस के साथ कई खास फीचर्स हैं।

इस फोन को 12 जून से बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। यह अमेज़न एक्सलूसिव है, साथ ही इसे सोनी सेंटर और कुछ अन्य स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की कीमत भारत में 59,990 रुपए के भारी भरकम टैग के साथ रखी गई है।

सोनी एक्स्पीरिया xz प्रीमियम, जानिए कंपनी के सबसे दमदार फोन की खासियतें

सोनी एक्स्पीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम में 5.5 इंच का 4के एचडीआर ट्रिल्युमिनस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 एसओसी प्रोसेसर है और इसके साथ है 4जीबी रैम। फोन में 64जीबी की स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

फोन में 19मेगापिक्सल का मोशन ऑय कैमरा है, कंपनी के अनुसार यह 960 फ्रेम प्रति सेकंड से विडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसका फ्रंट कैमरा 13मेगापिक्सल का है। इसमें स्टेडीशॉट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 3230mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी है। जिसके साथ क्विक चार्ज 3 सपोर्ट है। यह फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट ओएस ओपर काम करता है।

Best Mobiles in India

English summary
Sony Xperia XZ Premium comes with 4K display and power performance. Read more about it's specs, price.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X