22 अगस्त को लॉन्च होने वाले Xiaomi Poco F1 के खास फीचर्स

|

Xiaomi अपने कई स्मार्टफोन इस साल लॉन्च कर रहा है। बाजार में भी इस कंपनी की तारीफ सुनने को मिलती है। यूजर्स को Xiaomi के स्मार्टफोन काफी पसंद आ रहे हैं। बता दें Xiaomi कंपनी ने जानकारी दी थी कि जल्द ही इस फोन को ग्लोबली तौर पर POCOPHONE के नाम से जाना जाएगा। Xiaomi ने पिछले हफ्ते खुलासा किया था कि कंपनी भारत में एक सब-ब्रैंड POCO ला रहा है, लेकिन अब इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा भी कर दिया गया है।

22 अगस्त को लॉन्च होने वाले Xiaomi Poco F1 के खास फीचर्स

Xiaomi का Pocophone

Xiaomi Poco F1 भारत में 22 अगस्त को लॉन्च होगा। पोको इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने Pocophone F1 Launch तारीख के बारे में जानकारी दी। इसके बाद ही शाओमी ने ट्विटर पर एक इनवाइट टीज़र भी शेयर किया था। हालांकि ट्वीट में शाओमी के आगामी स्मार्टफोन पोकोफोन एफ1 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई।

कैसा होगा Pocophone F1

यूट्यूब पर पोको एफ1 को रिटेल बॉक्स से बाहर निकालते हुए एक वीडियो सामने आई थी। इस वीडियो में स्मार्टफोन डिस्प्ले नॉट और डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस दिखाई दे रहा है। खबरें हैं कि कंपनी इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर देगी। बता दें फिलहाल कंपनी के पास स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाले चार हैंडसेट हैं, जिनमें Mi 8, Mi 8 Explorer Edition, Mi Mix 2S और Black Shark शामिल हैं। Xiaomi Poco F1 को नई दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा।

Pocophone F1 स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Xiaomi Poco F1 के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है। बेलारुसियन स्टोर पर Xiaomi Pocophone F1 के स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक स्मार्टफोन डुअल सिम वाला होगाा। पोकोफोन एफ1 में 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 होगा। शाओमी का यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ आएगा। फोन में एलईडी फ्लैश, डुअल ऑटोफोकस, डुअल पिक्सल और एआई फीचर्स जैसे फीचर शामिल होंगे।

फोन का कैमरा सेटअप

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस पोकोफोन एफ1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसका एक सेंसर 12 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का होगा। सुपर पिक्सल टेक्नोलॉजी और फेस अनलॉक फीचर से लैस सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ रियर कैमरा f/1.75 अपार्चर का होगा। बता दें फोन में सुपर पिक्सल क्वॉलिटी और फेस अनलॉक फीचर भी होगा।

फोन की और कनेक्टिविटी और कीमत

स्मार्टफोन 64 जीबी और 128 जीबी के दो वेरिएंट में आएगा। माइक्रोएसडी कार्ड से इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन 4जी, वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस/ एजीपीएस, ग्लोनास के साथ आएगा। हैंडसेट में 4000 एमएएच की बैटरी क्षमता होगी जो क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में मिलेगा। Xiaomi Poco F1 दो स्टोरेज वेरिएंट- 64 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट में आएगा। Poco F1 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 33,300 रुपये और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 36,400 रुपये हो सकती है। भारत में स्मार्टफोन की कीमत 40,000 रुपये तक हो सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi had disclosed last week that the company is bringing a sub-brand POCO to India, but now the launch date of this smartphone has also been revealed. Xiaomi Poco F1 will launch in India on August 22. Poko India's official Twitter handle gave information about the Pocophone F1 Launch date.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X