स्‍पाइस ने लांच किए 7,499 रुपए और 13,999 रुपए में दो नए ड्युल सिम फोन

|

स्‍पाइस मोबाइल ने इंडियन मार्केट में बजट स्‍मार्टफोन में तेजी को देखते हुए बाजार में दो नए ड्युल सिम एंड्रायड फोन बाजार में उतारे है। जिसमें से Mi-435 की कीमत 7,499 रुपए और Mi-530 को 13,999 रुपए में लांच किया है। स्‍पाइस मोबाइल इंडिया में इससे पहले भी कई हैंडसेट पेश कर चुका है। नए स्‍मार्टफोन की ओर नजर दौड़ाए तो दोनों हैंडसेटों में एंड्रायड का आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस के साथ ड्युल सिम सपोर्ट दिया गया है। नए हैंडसेटों की कीमत ऑनलाइन साइट साहोलिक डॉट कॉम के मुताबिक 7,499 रुपए और13,999 रुपए है। आईए नजर डालते हैं हैंडसेटों में दिए गए फीचरों पर,

 

डिस्‍प्‍ले: स्‍टेलर एमआई 435 स्‍पोर्ट में 4 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है जो 800 x 480 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। स्‍पाइस के दूसरे हैंडसेट एमआई 530 में 5.3 इंच की क्‍यूएचडी आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है जो 800 x 480 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है।

 

प्रोसेसर: एमआई 435 में 1 गीगाहर्ट का क्‍वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है और एमआई 530 में 1.2 गीगाहर्ट का ड्युल कोर प्रोसेसर मौजूद है।

ऑपरेटिंग सिस्‍टम: जैसा की हम ऊपर बता चुके हैं स्‍पाइस ने अपने दोनों हैंडसेटों को एंड्रायड 4.0 आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस के साथ लांच किया है।

कैमरा: दोनों हैंडसेटों स्‍टेलर एमआई 435 और एमआई 530 स्‍पोर्ट में 8 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं एमआई 530 में 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा और स्‍टेलर 435 में 1.3 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

स्‍टोरेज: एमआई 435 में 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है साथ में माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से इसे 32 जीबी तक एक्‍पेंड भी कर सकते हैं। दूसरे हैंडसेट एमआई 530 में 16 जीबी की ऑनबोर्ड मैमोरी दी गई है जिसमें 435 की तरह मैमोरी एक्‍पेंड की जा सकती है।

कनेक्‍टीविटी: दोनों हैंडसेटों में ब्‍लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी 2.0 यूएसबी पोर्ट सपोर्ट दिया गया है।

बैटरी: स्‍टेलर एमआई 435 में 1,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके मुकाबले एमआई 530 में 2,550 एमएएव की बैटरी इनबिल्‍ड है जो पिछले मॉडल से ज्‍यादा बैटरी बैकप देती है।

कीमत- स्‍पाइस स्‍टेलर एमआई 435 और एमआई 530 ऑनलाइन साइट साहोलिक डॉट कॉम में 7,499 रुपए और 13,999 रुपए में उपलब्‍ध है जल्‍द ये रीटेल मार्केट में भी उपलब्‍ध हो जाएंगे।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X