Samsung M Series के दोनों की बिक्री शुरू, खरीदने के लिए जल्दी करें!

|

भारत में सैमसंग यूजर्स सैमसंग के M Series स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार सभी का इंतजार खत्म हुआ क्योंकि सैमसंग ने भारत में Galaxy M लाइनअप को पेश कर दिया। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने भारत में Galaxy M10 और Galaxy M20 को लॉन्च किया है। सैमसंग ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को infinity-V display के साथ पेश किया है। जिसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिजाइन दिया गया है।

Samsung M Series के दोनों की बिक्री शुरू, खरीदने के लिए जल्दी करें!

आज इन दोनों फोन की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। अगर आप इस फोन को लेना चाहते हैं तो आप इसे अभी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इन दोनों फोन को कंपनी ने आज अमेजन इंडिया और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध कराया है। ग्राहक इन दोनों तरीकों के जरिए अपना स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। सैमसंग ने इन दोनों फोन के दो-दो वेरिएंट को पेश किया था। गैलेक्सी एम 10 के पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 7,990 रुपए है और वहीं दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाला है। इसकी कीमत 8,990 रुपए है।

स्मार्टफोन की दुनिया में सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए लगातार मेहनत करती रहती है। उसी तरह सैमसंग कंपनी भी अपने स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है। कुछ समय पहले ही सैमसंग ने घोषणा की थी कि वह अपनी J Series को M Series में बदलने वाला है।

Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 प्राइस

Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 को दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है। बता दें, कंपनी ने Galaxy M10 की शुरुआती कीमत 7,990 रखी है। इसमें ग्राहक 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज पा सकते हैं। वहीं 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने इस वेरियंट को 8,990 रुपये की कीमत के साथ पेश किया है।

यह भी पढ़ें:- Samsung का नया अवतार, जानिए कीमत और खासियतयह भी पढ़ें:- Samsung का नया अवतार, जानिए कीमत और खासियत

कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन Galaxy M20 की बात करें तो इसके 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 10,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,990 रुपये में पेश किया गया है। दोनों स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव अमेजन इंडिया और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 5फरवरी से शुरु हो जाएगी। कलर की बात करें तो कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को ओशियन ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है।

Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20: स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M10 स्मार्टफोन में 6.2इंच inch infinity-V HD+ डिस्प्ले दी गई है। जबकि Galaxy M20 में Full-HD+ 6.3-inch infinity-V display है। बता दें, Galaxy M10 में Exynos 7870 octa-core प्रोसेसर है। वहीं, Galaxy M20 में Exynos 7904 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। Galaxy M20 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, Galaxy M10 में 3,400mAh बैटरी दी गई है। दोनों स्मार्टफोन Experience UI 9.5 पर ऑपरेट होते हैं जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Launched Galaxy M10 and Galaxy M20 in India. Today the cell phones of these two phones have started from 12 noon. If you want to take this phone you can book it online now. The company has made these two phones available on Amazon India and Samsung's online stores today.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X