भारत में लांच हुआ 4,999 रूपए वाला स्‍वाइप कनेक्‍ट प्‍लस

|

स्‍वाइप ने एक बार फिर से यूजर्स की जरूरतों को ध्‍यान में कम लागत वाले स्‍मार्टफोन को मार्केट में लांच किया है, यह फोन भारत में हाल ही में उतारा गया है।

भारत में लांच हुआ 4,999 रूपए वाला स्‍वाइप कनेक्‍ट प्‍लस

2016 की शुरूआत में, स्‍वाइप ने स्‍वापइन कनेक्‍ट 5.1 स्‍मार्टफोन को 3,999 रूपए में बाजार में लांच किया था और अब कनेक्‍ट प्‍लस को अपग्रेड करके कनेक्‍ट 5.1 के रूप में उतारेगा। कनेक्‍ट प्‍लस में 5 इंच स्‍क्रीन के साथ 720पी डिस्‍पले है जिसमें ड्रेगन ट्रेल डिस्‍प्‍ले टेक्‍नोलॉजी दी गई है।

95 रूपए में पाएं 2 जीबी डेटा एयरसेल नेटवर्क में95 रूपए में पाएं 2 जीबी डेटा एयरसेल नेटवर्क में

इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्‍वाड कोर मीडिया टेक चिपसेट दिया गया है और इसमें रैम, 2जीबी की है। हालांकि, स्‍वाइप ने स्‍मार्टफोन में इस्‍तेमाल की गई चिपसेट के मॉडल के बारे में जानकारी नहीं दी है। इस फोन में कुल 16 जीबी का स्‍टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड डालकर 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

स्‍वाइप कनेक्‍ट में 13 मेगापिक्‍सल का रियर और 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ओएस है। हालांकि, एंड्रायड एन के बाद यह आउटडेटेड ओएस हो जाएगा।

स्मार्टफोन हैक्स: 5 हैक्स जो हर किसी के लिए हैं जरुरीस्मार्टफोन हैक्स: 5 हैक्स जो हर किसी के लिए हैं जरुरी

डिवाइस का बैट्री बैकअप, 3000 एमएएच है। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्‍लूटूथ जैसीे बेसिक सुविधाएं भी दी गई हैं। फोन की कुल कीमत, 4,999 रूपए है।

स्‍वाइप कनेक्‍ट प्‍लस फोन के बारे में अपनी राय अवश्‍य दें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Swipe has launched yet another affordable smartphone under their belt. The company is already well-known for their low-cost Android smartphones in India, and the Konnect Plus dubs into the same segment.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X