iPhone XS को सिर्फ 4,999 रुपए देकर खरीदने का मौका, जानिए कैसे

|

जैसा की सभी जानते हैं कि एप्पल ने कुछ समय पहले ही अपने स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। जिसके बारें में दुनियाभर में बात की जा रही है। अगर आप आईफोन एक्सएस और आईफोन एक्सएस मैक्स को खरीदने की इच्छा रख रहे हैं, लेकिन इतनी बड़ी कीमत एक साथ दे पाने में असमर्थ हैं तो हम आपके लिए एक फायदेमंद खबर लेकर आए हैं। जिससे आपको इस परेशानी का हल मिल जाएगा।

iPhone XS को सिर्फ 4,999 रुपए देकर खरीदने का मौका, जानिए कैसे

भारत में एप्पल डिस्टिब्यूटर की ऑफिशियल वेबसाइट इंडियाआईस्टोर डॉट कॉम ने एक खबर साझा करते हुए बताया कि अब ग्राहक आईफोन एक्सएस और आईफोन एक्सएस मैक्स फोन को कम लागत वाले ईएमआई प्लान के साथ भारत में खरीद सकते हैं। बता दें, एप्पल ने इस महीने के शुरूआत में नए आईफोन वेरियंट को लॉन्च किया था। वहीं ग्राहक भारत में दोनों फ्लैगशिप फोन को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

कम कीमत देकर खरीदें iphone XSकम कीमत देकर खरीदें iphone XS

क्या होगी iPhone XS और iPhone XS Max की ईएमआई

इंडियाइस्टोर प्लेटफॉर्म ईएमआई कैलकुलेटर पेश करता है। जिससे यूजर्स ईएमआई को कैलकुलेट कर सकते हैं। साथ ही लेनदेन के लिए प्रभावी मासिक लागत की पहचान भी की जा सकेगी। इस प्लान के चलते ग्राहक 64 जीबी वाले आईफोन एक्सएस को 24 महीने के लिए 4,499 प्रति माह की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। फोन की असल एमआरपी 99,900 रुपये है।

जबकि ब्याज दर के बाद फोन की कीमत 1,07,976 रुपये होगी। वहीं 256 जीबी वाले आईफोन एक्सएस को 24 महीने की ईएमआई पर 5,175 रुपये प्रति माह देकर खरीद सकते हैं। फोन की असल कीमत 1,14,900 रुपये है। जबकि इसे ब्याज दर के बाद 1,24,200 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही आईफोन एक्सएस (512 जीबी) को 24 महीने की ईएमआई पर 6,076 रुपये प्रति माह में खरीदा जा सकता है। उसी तरह 24 महीने की ईएमआई के साथ ग्राहक iPhone XS Max के 64GB, 256GB और 512GB वाले वेरियंट को 4,999 रुपये 5,678 रुपये और 6,587 रुपये प्रति माह के लिए खरीद सकेंगे।

यूजर्स पा सकेंगे 5% तक का कैशबैक

ग्राहक आईफोन एक्सएस और आईफोन एक्सएस मैक्स को 28 सितंबर से भारत में खरीद सकेंगे। वहीं, इंडियाइस्टोर साइट पर दो हैंडसेट को रिलीज करने की उलटी गिनती चल रही है। साइट पर यह भी बताया गया है कि 24 महीने के कार्यकाल के लिए कम लागत वाले ईएमआई में एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और सिटी क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जाएगा। जैसा कि अन्य प्री-ऑर्डर ऑफर में बताया गया है कि, अन्य गैर-ईएमआई लेनदेन पर यूजर्स 5X इनाम पॉइंट का भी लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने नोट किया कि अतिरिक्त कैशबैक रिटेल स्टोर पर अच्छी उपलब्ध कीमत के ऊपर मान्य है। साथ ही यूजर्स को लेनदेन की तारीख के 150 व्यावसायिक दिनों में कैशबैक भी दिया जा रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you are looking to buy iPhone Xs and iPhone Xs Max, but are unable to pay such a high price together, then we have brought a beneficial news for you. From which you will find a solution to this problem. You can buy iPhone XS by paying just 4,999. Read this article and know how.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X