जितना सोचते हैं उससे कई ज्यादा स्मार्ट है आपका एंड्रायड स्मार्टफोन!

By Agrahi
|

एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या सबसे अधिक है। अपने स्मार्टफोन में हम मेल चेक करने से लेकर, ब्राउज़िंग, चैटिंग, कॉलिंग, सोशल मीडिया आदि सभी कम करते हैं। दिन का ज्यादा से ज्यादा समय अपने स्मार्टफोन पर ही बिताते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि आपका एंड्रायड स्मार्टफोन जितना आप सोचते हैं उससे भी कई ज्यादा स्मार्ट है।

स्मार्टफोन में हम कई काम करते हैं। इंटरनेट से रिलेटेड काम स्मार्टफोन में आसानी से निपटाए जा सकते हैं। लेकिन अपने एंड्रायड स्मार्टफोन को साधारण स्मार्टफोन समझने की गलती न करें। ये वो भी कर सकता है जो आप सोच भी नहीं सकते। स्लाइडर में देखिए एंड्रायड स्मार्टफोन के कमाल-

बारकोड

बारकोड

कैमरे का क्या काम होता है, फोटो खींचना, विडियो लेना बस। लेकिन एंड्रायड स्मार्टफोन के कैमरे से आप स्कैनिंग भी कर सकते हैं। बारकोड स्कैनर नाम की एप को अपने फोन में डाउनलोड करें और जिस भी प्रोडक्ट का बारकोड स्कैन करना चाहें कर लें। बारकोड स्कैन करने पर प्रोडक्ट की काफी अन्य जानकारियां भी पता चलती हैं।

चोरी हुए फोन का कंट्रोल आपके हाथ
 

चोरी हुए फोन का कंट्रोल आपके हाथ

सबसे बुरी फीलिंग होती है जब आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाए। लेकिन उससे भी बुरी बात तब हो सकती है जब कोई आपके फोन डाटा यूज कर रहा हो। यदि आपके चोरी हुए फोन में कोई सेंसिटिव डाटा है तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में एंड्रायड फोन आपकी मदद कर सकता है। अपने फोन में एंड्रायड डिवाइस मैनेजर एप डाउनलोड करें। सेटिंग्स में जाकर>सिक्योरिटी>डिवाइस एडमिनिस्ट्रेशन और फिर विकल्प को इनेबल कर दें। इसके बाद आप अपने स्मार्टफोन को खोने के बाद भी किसी अन्य कंप्यूटर से चला सकते हैं।

स्क्रीन ऑफ होने पर वॉईस कमांड

स्क्रीन ऑफ होने पर वॉईस कमांड

किसी किसी एंड्रायड स्मार्टफोन में जब स्क्रीन ऑफ होने पर 'ओके गूगल' वॉईस कमांड को इस्तेमाल करने का फीचर दिया गया है। आप अपने स्मार्टफोन की कम्पेटिबिलिटी को चेक कर सकते हैं। उसके लिए गूगल सेटिंग्स>सर्च एंड नाउ>वॉईस>ओके गूगल डिटेक्शन>ऑलवेज ऑन व इस ओप्तिओंको इनेबल कर दें।

अब होगी पूरी जानकारी

अब होगी पूरी जानकारी

कुछ चाईनीज ओएएम के अलावा कुछ एंड्रायड स्मार्टफोन में गूगल क्रोम डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र उपलब्ध होता है। इसका बेहतर प्रयोग करने के लिए क्रोम में अपने डिवाइस से जीमेल के जरिए लॉग इन करें। इसके बाद जब आप किसी भी अन्य डिवाइस से लोग इन करेंगे तो आप रीसेंट टैब्स के ऑप्शन के साथ यह देख सकेंगे कि आपने उसमें क्या क्या किया था।

इन्वर्ट कलर

इन्वर्ट कलर

एंड्रायड लॉलीपॉप 5.0 व उससे अधिक के स्मार्टफोन में एक इन्वर्ट कलर नाम से फीचर है। यह भले ही आपको बिना काम का लगे। लेकिन आप इससे अप्पे फोटो कि ब्राइटनेस कम कर सकते हैं। यदि आप कोई अधिक लाइट वाली थीम इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह फीचर कमाल कर सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Most of us use our Android for checking mail, browsing social media, taking calls and sending messages. You may be using your Android smartphone every day, all day but do you really know its actual potential?

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X