एक नहीं दो स्क्रीन के साथ आते हैं ये दमदार और स्टाइलिश फ़ोन..!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन के समय में एक दौर ऐसा भी था जब फ्लिप फोन का चलन काफी ज्यादा था। यह फोन शुरू में काफी पसंद किए लेकिन जल्द ही यूजर ने इन्हें नापसंद कर दिया। लेकिन अब एक नए कांसेप्ट के साथ फ्लिप फोन वापसी करने लगे हैं। यह नया कांसेप्ट है डबल स्क्रीन स्क्रीन कांसेप्ट।

इस दिसंबर खरीदिए सैमसंग गैलेक्सी के ये टॉप 10 स्मार्टफोन..!इस दिसंबर खरीदिए सैमसंग गैलेक्सी के ये टॉप 10 स्मार्टफोन..!

जी हां! एक स्क्रीन वाले फोन तो आप सभी ने देखे होंगे बाजार में अधिकतर फोन एक ही स्क्रीन वाले उपलब्ध हैं। लेकिन अब बाजार में दो स्क्रीन वाले फोन भी आ चुके हैं। हालांकि इन फोन के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई मोदी के चेन्नई दौरे की ये फोटो शॉप तसवीरें..!सोशल मीडिया पर वायरल हुई मोदी के चेन्नई दौरे की ये फोटो शॉप तसवीरें..!

डुअल स्क्रीन वाले ये हैं कुछ लेटेस्ट और शानदार फ़ोन-

डुअल स्क्रीन फोन

डुअल स्क्रीन फोन

इस फोन में दो स्क्रीन दी गयी हैं। एक स्क्रीन 2.4 इंच की है व दूसरी स्क्रीन 1.8 इंच की दी गयी है। यह फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है। इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा भी दिया गया है। यह फोन इसी साल पेश किया गया था।

डुअल स्क्रीन फोन

डुअल स्क्रीन फोन

कुछ ही समय पूर्व एलजी ने अपना शानदार डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन पेश किया था। जिसमें एक 5.7 क्वाड एचडी स्क्रीन व 2.1 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन दी गयी है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी एक्सपेंडेबल इंटरनल मेमोरी है। फोन में 3000 mah वत्तेरी दी गयी है।

डुअल स्क्रीन फोन

डुअल स्क्रीन फोन

सैमसंग के इस फोन में 3.9 इंच की दो स्क्रीन्स दी गयी हैं। यह एंड्राइड लॉलीपॉप पर काम करता है। तीन जीबी रैम के साथ इस फोन में 16 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

डुअल स्क्रीन फोन

डुअल स्क्रीन फोन

सैमसंग का रग्बी 4 भी दो स्क्रीन के साथ आता है। इसमें एक 1.3 इंच व दूसरी 2.4 इंच की इंटरनल डिस्प्ले दी गयी है। इसमें 3 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है।

डुअल स्क्रीन फोन

डुअल स्क्रीन फोन

वॉचमेकर टैग हयूएर के द्वारा पेश किया गया मेरिडिस्ट इनफिनिट में दो स्क्रीन दी गयी हैं। 2.4 इंच की स्क्रीन के साथ ही इस फोन में एक अन्य सेकेंडरी स्क्रीन भी है।

डुअल स्क्रीन फोन

डुअल स्क्रीन फोन

योटाफ़ोन 2 में 5इंच व 4.7 इंच की दो स्क्रीन हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
There was a time when flip phone were famous. But soon people disliked that style. Now flip phone has again some up with new concept of double. These 6 cool phone features two screen.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X