भारत में हिट हैं ये स्मार्टफोन, कम कीमत में 2017 के बेस्ट सेलिंग फोन

ये हैं वो स्मार्टफोन जो भारत में सबसे अधिक बाइक हैं।

By Agrahi
|

भारतीय मार्केट स्मार्टफोन के लिए दिन बी दिन पॉपुलर होता जा रहा है। स्मार्टफोन ब्रांड्स की भी अब भारत में पहले से कई ज्यादा रूचि है। यही कारण है कि अब कोई भी स्मार्टफोन भारत में अधिक समय नहीं लगता है। बल्कि कई कंपनियां जैसे श्याओमी, सैमसंग और ओप्पो भारतीय मार्केट पर अधिक ध्यान देती हैं।

कम कीमत में 2017 के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन

हर हफ्ते भारत में 10 से अधिक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। जिनमें बजट से लेकर मिड रेंज और हाई एंड स्मार्टफोन भी शामिल हैं। यह स्मार्टफोन भारत में काफी पसंद भी किए जाते हैं। यदि भारत में इस समय सबसे पॉपुलर ब्रांड की बात करें तो यह ख़िताब श्याओमी को जाता है।

हालाँकि भारत में सैमसंग काफी समय से नंबर वन रहा है। चाहे वो फीचर फोन की बात हो या स्मार्टफोन। हमेशा की ही तरह इस बार भी कई कंपनियों ने अपने फोन लॉन्च किए हैं। इस साल भी अब तक कई फोन देखने मिले हैं, जिनमें से कई सुपरहिट रहे हैं। यदि आप भी स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और थोड़े असमंजस में है तो चलिए नज़र डालते हैं इस साल सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट पर। शायद आपका थोड़ा कंफ्यूजन दूर हो जाए।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम

कीमत 14,990 रुपए
सैमसंग का यह फोन 5.5 इंच स्क्रीन के साथ आता है। फोन में 13 एमपी रियर कैमरा है और 3जीबी की दमदार रैम भी है। फोन 3300mAh बैटरी दी गई है। इस फोन को भारत में काफी अच्छा रिसपॉन्स मिला है।

श्याओमी रेड्मी नोट 4

श्याओमी रेड्मी नोट 4

कीमत 10,550 रुपए
श्याओमी का स्मार्टफोन रेड्मी नोट 4 कम कीमत बेहद शानदार फीचर्स देता है। इस फोन में 5.5 इंच स्क्रीन है और 13एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 4100mAh की दमदार रैम दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन8

सैमसंग गैलेक्सी ऑन8

कीमत 13,490 रुपए
सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 में 5.5 इंच की स्क्रीन 13एमपी रियर कैमरा दिया है। यह फोन भी 3जीबी की रैम के साथ आता है, इस फोन में 3300mAh बैटरी दी गई है।

माइक्रोमैक्स कैनवास जूस 4जी

माइक्रोमैक्स कैनवास जूस 4जी

कीमत 5,599 रुपए
बजट रेंज में माइक्रोमैक्स का कैनवास जूस 4जी भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस फोन में 5इंच का स्क्रीन है और 8एमपी का रियर कैमरा है। फोन में 2जीबी की रैम और 4000mAh की बैटरी है।

मोटोरोला मोटो एम

मोटोरोला मोटो एम

कीमत 17,999 रुपए
5.5 इंच स्क्रीन के साथ मोटोरोला मोटो एम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फोन में 16 एमपी का रियर कैमरा है और 4जीबी की दमदार रैम है। फोन में 3050 mAh बैटरी दी गई है।

ओप्पो ए57

ओप्पो ए57

कीमत 13,549 रुपए
ओप्पो का स्मार्टफोन ए57 भी काफी पसंद किया जा रहा है। फोन में 5.2 इंच स्क्रीन और 13 एमपी रियर कैमरा है। यह फोन 3जीबी की रैम के साथ आएगा और इसकी बैटरी 2900 mAh की है।

ये भी पढ़ें

Nokia 3310 जैसा है Darago 3310, कीमत 799 रुपएNokia 3310 जैसा है Darago 3310, कीमत 799 रुपए

रेड्मी 4 की पहली सेल आज, 6,999 रु में मिलेंगे ये बेस्ट फीचर्सरेड्मी 4 की पहली सेल आज, 6,999 रु में मिलेंगे ये बेस्ट फीचर्स

 
Best Mobiles in India

English summary
These are the top selling smartphones in India in 2017. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X