इन शानदार स्मार्टफोन के दाम हुए कम!

By Agrahi
|

फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। कई कंपनियों ने अपने शानदार स्मार्टफोन के दाम कम कर दिए हैं। इस मौक एक फायदा उठा कर आप पा सकते हैं अपना पसंदीदा स्मार्टफोन वो भी कम कीमत में।

फोन डाटा बैकअप के लिए बेस्ट हैं ये एप्स!

फोन खरीदते हुए हम सभी एक अच्छी डील की तलाश करते हैं। लेकिन कई बार हमें जो फोन पसंद आते हैं उनकी कीमत कुछ ज्यादा होती है। ऐसे में हमें किसी बजट फोन के साथ ही संतुष्ट होना पड़ता है। लेकिन अब ये चिंता करने की जरुरत नहीं है। कई बेहतरीन स्मार्टफोन के दाम में कटौती हुई है। आइए नजर डालते हैं इन स्मार्टफोन की लिस्ट पर-

डेटा यूज कम करना है, तो अपनाएं ये 10 तरीके

सैमसंग गैलेक्सी एस6

सैमसंग गैलेक्सी एस6

यह फोन अब 49,900 रुपए से घटकर 36,000 रुपए का हो गया है। फोन में 5.1इंच का डिस्प्ले है।

सोनी एक्सपेरिया जी5'

सोनी एक्सपेरिया जी5'

यह फोन लॉन्च होने पर 52,990 रुपए का था, लेकिन अब घटकर 43,000 रुपए का हो गया है। इसमें 5.2 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है।

 

एचटीसी डिजायर 626 डुअल सिम

एचटीसी डिजायर 626 डुअल सिम

डुअल सिम इस फोन की कीमत अब घटकर 13,999 रुपए हो गयी है। इसके दाम में 1,000 रुपए की कटौती हुई है।

एचटीसी डिजायर 728 डुअल सिम

एचटीसी डिजायर 728 डुअल सिम

एचटीसी डिजायर 728 डुअल सिम फोन की कीमत 1,000 रुपए कम होकर अब 16,999 रुपए हो गयी है। फोन में 2जीबी रैम है।

नेक्सस 5 एक्स (16जीबी)

नेक्सस 5 एक्स (16जीबी)

31,000 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ नेक्सस 5एक्स अब 21,000 रुपए में उपलब्ध है। यह फोन का 16जीबी वाला वर्जन है। इस फोन में 2जीबी रैम व 5.2 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है।

मोटो जी (3rd Gen)

मोटो जी (3rd Gen)

मोटो जी (3rd Gen) का 8जीबी वर्जन 9,999 रुपए व 16जीबी वर्जन 10,999 रुपए में मिल रहा है। टर्बो एडिशन के लॉन्च होने के बाद से इसकी कीमत में 2,000 रुपए की कटौती हुई है।

मोटो जी टर्बो

मोटो जी टर्बो

मोटो जी टर्बो जब लॉन्च हुआ था तब 14,999 रुपए का था। अब यह घटकर 12,499 रुपए का हो गया है। इस फोन में 2 जीबी रैम है।

श्याओमी एमआई 4आई

श्याओमी एमआई 4आई

श्याओमी एमआई 4आई 1,000 रुपए सस्ता हो गया है। यह अब 11,999 रुपए की कीमत में मिल रहा है। इसमें 5इंच की आईपीएस स्क्रीन है।

आईफोन 6एस(16जीबी)

आईफोन 6एस(16जीबी)

आईफोन 6एस के 16जीबी वर्जन अब ऑनलाइन 48,000 रुपए की कीमत में मिल रहा है।

आईफोन 6एस प्लस(16जीबी)

आईफोन 6एस प्लस(16जीबी)

इस फोन बेस मॉडल अब 57,000 रुपए में उपलब्ध है। इसमें 5.5इंच की फुल एचडी स्क्रीन है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Are you looking for new good smartphone. Here is your best list. few company's has reduced their phone price.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X