MWC 2019 इवेंट में इन पांच 5G स्मार्टफोन्स पर होगी खास नजर

|

MWC 2019 इवेंट शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं। सभी जानना चाहतें हैं कि इस इवेंट में किन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह किन स्मार्टफोन्स को इवेंट के दौरान पेश करेगी। वहीं, कुछ स्मार्टफोन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि किन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाता है।

MWC 2019 इवेंट में इन पांच 5G स्मार्टफोन्स पर होगी खास नजर

हालांकि कुछ स्मार्टफोन ऐसे भी हैं जिनपर काफी समय से नजर बनाए रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि सैमसंग कंपनी अपने कई स्मार्टफोन को इवेंट में पेश करेगी। उसी तरह ऐसे पांच स्मार्टफोन ऐसे हैं जो MWC-2019 इवेंट में देखने को मिल सकते हैं।

Nokia 9

Nokia 9

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि HMD ग्लोबल कंपनी अपने स्मार्टफोन को इवेंट के दौरान पेश कर सकती है। HMD ग्लोबल अपने फ्लैगशिप फोन Nokia 9 को प्रोडक्शन में गड़बड़ी के कारण CES 2019 में लॉन्च नहीं कर पाई थी। काफी समय से Nokia 9 और Nokia 9 PureView के बारें में काफी सुनने को मिल रहा है।

जिससे कहा जा सकता है कि कंपनी इन स्मार्टफोन को इवेंट के दौरान पेश कर सकती है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को पांच कैमरा सैटअप के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी अपने इस फ्लैगशिप फोन की ब्रांडिंग PureView से कर रही है। लीक से पता चलता है कि कंपनी अपने स्मार्टफोन को Quad-HD डिस्प्ले, Snapdragon 845 SoC, 6GB/8GB रैम और 3,300mAh कैपेसिटी वाली बैटरी के साथ लॉन्च कर सकती है।

LG G8 ThinQ
 

LG G8 ThinQ

LG G8 ThinQ स्मार्टफोन काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। अनुमान है कि यह स्मार्टफोन भी इवेंट के दौरान ही पेश किया जाएगा। बता दें, LG Electronics कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को G सीरीज के अंदर पेश कर सकती है। लीक से पता चलता है कि स्मार्टफोन दिखने में काफी हद तक LG G7 ThinQ जैसा होगा। जो Snapdragon 855 SoC के साथ आएगा। बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को Crystal Sound OLED (CSO) टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च करेगी। फोन में OLED डिस्प्ले भी दी जा सकती है। जो ऑडियो एम्प्लिफायर की तरह काम करेगा। वहीं, स्मार्टफोन में G7 ThinQ की तरह बूमबॉक्स स्पीकर भी दिया जाएगा।

Sony Xperia XA3

Sony Xperia XA3

इवेंट के दौरान Sony अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Sony Xperia XA3 को पेश करेगी। स्मार्टफोन कापी लंबी डिस्प्ले के साथ आएगा। बताया जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ Xperia XA3 Ultra स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है। Sony Xperia XA3 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा। सोनी का कहना है कि इस फोन में उसने Sony Xperia XZ3 वाला ही Quad-HD OLED स्क्रीन पैनल यूज किया है। बता दें, कंपनी का ये फोन Qualcomm Snapdragon 855 SoC के साथ आ सकता है। जिसमें 6GB या 8GB रैम दी जा सकती है।

Huawei: 5G स्मार्टफोन

Huawei: 5G स्मार्टफोन

Huawei 5G स्मार्टफोन को भी इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। फोन की खास बात यह है कि यह डिवाइस एक फोल्डेबल डिवाइस होगा। कंपनी का दावा है कि ये फोन उसके मौजूगा फ्लैगशिप फोन Mate 20 Pro और P20 से काफी बेहतर होगा। यह स्मार्टफोन काफी चर्चा में है। हालांकि बताया जा रहा है कि हुवावे कंपनी अपने दूसरे फ्लैगशिप फोन Huawei P30 और P30 Pro MWC इवेंट में लॉन्च नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें:- Huawei Mate 20 Pro: 23 फरवरी से एक बार फिर सेल के लिए होगा उपलब्धयह भी पढ़ें:- Huawei Mate 20 Pro: 23 फरवरी से एक बार फिर सेल के लिए होगा उपलब्ध

OnePlus 5G प्रोटोटाइप

OnePlus 5G प्रोटोटाइप

OnePlus कंपनी को किसी भी तरह के परिचय का जरुरत नहीं है। कंपनी के स्मार्टफोन बाजार में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। साल के आखिरी में ही कंपनी ने अपने OnePlus 6T स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। जो काफी पसंद किया जा रहा है। अब कंपनी अपने 5G स्मार्टफोन को MWC 2019 के दौरान लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि OnePlus अपने इस स्मार्टफोन को प्रोटोटाइप के रुप में पेश करेगी। हालांकि अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी अपना OnePlus 7 स्मार्टफोन कब लॉन्च करेगी, लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 7 के बाद ही कंपनी अपने 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
The MWC 2019 event has just a few days left. Everyone wants to know which smartphones will be launched at this event. However, there are some smartphones which are being monitored for a long time. Samsung will present many of its smartphones in the event. Similarly, five such smartphones can be seen at the MWC-2019 event.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X