फोन खो जाए तो सबसे पहले करें ये 6 काम!

By Agrahi
|

हम सभी एक न एक बार फोन खोने जैसे हादसे का शिकार हुए हैं। फोन चोरी हो जाता है, खो जाता है या कभी कहीं छूट भी जाता है। फोन खो जाने के बाद लोग पागल से होने लगते हैं, जो जाहिर सी बात है। आखिर फोन में काफी कुछ इम्पोर्टेन्ट डाटा भी होता है। सबसे ज्यादा चिंता हमें उसी डाटा की होती है। क्योंकि हो सकता है कि कोई उसका गलत इस्तेमाल करे।

लेकिन परेशान होने से कुछ नहीं होता है। इसलिए बेहतर है कि ऐसी स्थिति में थोड़ा दिमाग से काम लिया जाए। आज हम आपको बता रहे हैं कि फोन खोने के बाद आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए-

#1

#1

आपका जो फोन खो गया है उस पर कॉल करें। कॉल नहीं लग रहा तो मैसेज करें। हो सकता है कि आपका फोन किसी भले इंसान के पास हो, और वो आपको लौटा दे।

#2

#2

यदि फोन खो जाए, तो किसी डेस्कटॉप से लॉग इन कर सभी पासवर्ड बदल लें। सभी सोशल अकाउंट, ईमेल आदि के पासवर्ड बदल दें।

#3
 

#3

यह एंड्रायड डिवाइस मैनेजर आपके खोए हुए फोन की लोकेशन जानने के काम आ सकता है। इससे आप अपने खोए हुए एंड्रायड डिवाइस को लॉक भी कर सकते हैं।

#4

#4

अपने टेलिकॉम ऑपरेटर से संपर्क कर अपने सिम को लॉक करवा दें। ऐसा करने से कोई आपका सिम नहीं प्रयोग कर पाएगा।

#5

#5

आप पुलिस के पास जाकर एक शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

#6

#6

फोन चोरी होने के बाद अपने सभी सोशल व अन्य अकाउंट्स पर नजर बानाए रखें!

 
Best Mobiles in India

English summary
Once you have lost your phone, you have lost your handset and this will need to invest in a new handset. Sometimes it's just fine if you lost money you spent on your phone. For others it could be a breach of their data. These are the Things to do when your smartphone is lost.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X