नोकिया 3310 से तीन गुनी ज्‍यादा बैटरी है इस फोन में

अभी तक नोकिया 3310 को बैटरी बैकप के मामले में दमदार माना जा रहा था लेकिन हांगकांग की एक कंपनी ने ऐसा फीचर फोन बनाया है जो बैटरी के मामले में स्‍मार्टफोन को भी पछाड़ता है।

By Rahul
|

फीचर फोन से किसी दूसरे फोन को चार्ज करने का जुगाड़ बन जाए तो फिर कहने ही क्‍या पॉवर बैंक से बेहतर लोग फीचर फोन लेना शुरु कर देंगे।

नोकिया 3310 से तीन गुनी ज्‍यादा बैटरी है इस फोन में

नोकिया 3310 लांच होने के बाद लोगो में फीचर फोन के प्रति काफी दिलचस्‍पी बढ़ी है, फीचर फोन को लोग सेकेंडरी फोन की तरह यूज़ करना चाहते हैं लेकिन अभी तक किसी भी फीचर फोन को पॉवर बैंक की तरह यूज़ कर सकें ऐसी तकनीक नहीं आई है। हांगकांग बेस कंपनी Zuri ने यूजर को फीचर फोन्‍स की ओंर आकर्षित करने का एक और नया तरीका इजाद किया है।

कंपनी ने एक ऐसा फोन बनाया है जो पॉवर बैंक की तरह काम करेगा। Zuri U28 नाम के इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है साथ में 32 एमबी की रैम, बैक कैमरा, टार्च, ड्युल सिम, जीपीआरएस और रेडियो जैसे फीचर दिए गए हैं।

कैसे चार्ज कर सकते हैं दूसरा स्‍मार्टफोन

Zuri U28 में ओटीजी सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से दूसरे स्‍मार्टफोन को कनेक्‍ट करके फोन चार्ज किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Zuri U28 have 4000 MAH battery which gives you not only long life battery backup even you can charge you another smartphone with the help of OTG support.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X